Homeपाकुड़झारखंड की बिजली से जगमगा रहा बंग्लादेश और अंधेरे में पाकुड़
Maqsood Alam
(News Head)

झारखंड की बिजली से जगमगा रहा बंग्लादेश और अंधेरे में पाकुड़

बिजली कटौती से उब चुके उपभोक्ता, टूटने लगा है भरोसा

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

अबुल कासिम की रिपोर्ट

विज्ञापन

Drona

पाकुड़। झारखंड में उत्पादित बिजली से बांग्लादेश रोशन हो रहा है और पाकुड़ जिला अंधेरे में है। पाकुड़ के कोयले से पंजाब और दूसरा राज्य जगमगा रहा है और पाकुड़ वासी बिजली के लिए तरस रहे हैं। यह पाकुड़ के बिजली उपभोक्ताओं की मन की बात है।

विज्ञापन

add

उपभोक्ताओं को यह कहने में कोई हर्ज नहीं है कि बिजली कटौती से उब चुके हैं। अब तो विभाग और जिम्मेदार लोगों से भी भरोसा टूटने लगा है। उपभोक्ताओं को अपने हाल पर छोड़ देने वाले बिजली विभाग और जिम्मेदार लोगों से शिकायत करना भी नहीं चाहते हैं। निरंतर जारी बिजली कट की समस्या अब उपभोक्ताओं की नियति भी बन चुकी है। उपभोक्ताओं को लगने लगा है कि पाकुड़ में बिजली आपूर्ति में सुधार होने वाला नहीं है। इसके लिए चाहे जितना भी शिकायत करें, कोई फायदा नहीं है। इसलिए उपभोक्ता शिकायत करने से भी परहेज कर रहे हैं।

विज्ञापन

polytechnic

उल्लेखनीय है कि भीषण गर्मी के बीच बार-बार बिजली का आना-जाना और घंटों गायब रहने का सिलसिला जारी है। पिछले कई महीनो से ऐसी स्थिति बनी हुई है। हालत यह है कि बड़ी मुश्किल से कुछ ही घंटे अनियमित रूप से बिजली मिलती है। झारखंड राज्य बनने के बाद से ही 24 घंटे बिजली आपूर्ति की बात कहीं जाती है। लेकिन यह सिर्फ लॉलीपॉप ही साबित हो रहा है। इसमें चाहे बिजली विभाग हो या फिर जिम्मेवार लोग हो, किसी की कथनी में कोई सच्चाई नहीं दिख रहा है। झारखंड राज्य और पाकुड़ जिला बनने के दशकों बाद भी बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं होना निराशाजनक है।

उपभोक्ताओं का कहना है कि पाकुड़ के कोयले से दूसरा राज्य जगमगा रहा है और पाकुड़ अंधेरे में है। यह कहीं ना कहीं बिजली विभाग और झारखंड बनने के बाद कुर्सी हासिल करने वाले तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं की कमजोर इच्छा शक्ति का ही नतीजा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments