महेशपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर में शनिवार को एमडीए प्रोग्राम का उद्घाटन बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव एवं प्रभारी डॉ. सुनील कुमार किस्कु ने फाइलेरिया की दवा खाकर किया। इस दौरान बीडीओ ने कहां की मलेरिया मुक्त प्रखंड बनाने के लिए सभी को इस दवा की सेवन करनी चाहिए। कम आयु, गर्भवती महिला एवं गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को यह दवा नहीं खिलानी है। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया गंभीर बीमारी है। इस बीमारी को दूर करने के लिए दवा की सेवन करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. अंजनी कुमार भगत, शैलेश कुमार, अजय कुमार, ज्योतिष पासवान,शौकत अली के अलावे अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।