Homeहिरणपुरबीडीओ उमेश कुमार स्वांसी ने दिखाई मानवता की मिसाल, सड़क दुर्घटना में...
Maqsood Alam
(News Head)

बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी ने दिखाई मानवता की मिसाल, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

पाकुड़ । किसी भी इंसान को आप जानना चाहते हैं तो उसके साथ कुछ समय तक रहे। धीरे धीरे आपको उसके बारे मे सटीक जानकारी प्राप्त होने लगेगी। बिना उसके सम्पर्क में आये और समय बिताये बिना केवल चहरे के आधार पर आप अपनी राय उसके बारे में नही बना सकते।

जी हां प्रखंड विकास पदाधिकारी हिरणपुर उमेश कुमार स्वांसी दिखने में जितना कड़क है वे अंदर से उतने ही सॉफ्ट है।सोमवार की देर रात जिला मुख्यालय से बैठक में भाग लेकर वे हिरणपुर वापस लौट रहे थे। अचानक बीडीओ को घाघरजानी नहर के समीप खून से लतपथ एक व्यक्ति को गिरा हुआ देख। अचानक गाड़ी रोक दी। सुनसान सड़क और अंधेरी रात के लगभग 9 बजे, उन्हें लगा शायद कोई शव पड़ा है। जब घायल व्यक्ति को टच कर देखा गया तो सांसे चल रही थी, लेकिन खून अधिक निकल रहे थे। आनन फानन में बीडीओ ने हिरणपुर थाना को सूचना देकर घायल व्यक्ति को अपने गार्ड के सहयोग से अपनी गाड़ी में लेकर सदर अस्पताल सोनाजोडी में एडमिट कराया। घायल व्यक्ति की पहचान मोटरसाइकिल के नम्बर से की गई।

घायल व्यक्ति मोहम्मद आलम जो बाबूपुर गांव के रहने वाले है। उनके परिजनों को सूचना दी गई।इधर घायल को बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के ब्रह्मपुर अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं परिवार के लोगों ने बीडीओ का आभार व्यक्त किया और कहा आपने आलम को बचा लिया अगर आप नही होते तो शायद इस दुनिया में मोहम्मद आलम नही होते।

इधर बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी ने बताया की इंसान का सच्चे अर्थों में इंसान होना ही मानवता है इंसानियत के धर्म के कायदे से ही एक व्यक्ति दूसरे से प्रेम करता है भले ही आज हमारा विश्व तेजी से आगे बढ़ रहा है मगर हम अपना मानवीय धर्म मानवता को निरंतर पीछे छोड़े जा रहे हैं।

वे कहते हैं जब कोई सड़क एक्सीडेंट होता है तो लोग वाहनों में फंसे लोगों की मदद करने के बजाय उसका फोटो खींचने तथा तमाशबीन बने रहने से अभी कुछ नहीं करते हैं इसलिए पहले इंसान को इंसान बनना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments