समाचार चक्र संवाददाता
विज्ञापन
पाकुड़-अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने पार्टी की नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने के लिए मीडिया टैलेंट हंट के जरिए प्रवक्ता पद के लिए आवेदन करने की अपील की है.शनिवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उक्त जानकारी टैलेंट हंट के
तीन जिला के संयोजक अनिल ओझा ने दी.उन्होंने कहा कि किसी भी वर्ग और क्षेत्र के लोग जो कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित हैं और मीडिया और जनता के समक्ष अपनी बातों को रख सकते हैं,वैसे लोग प्रवक्ता पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.उन्होंने कहा कि यह आवेदन ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर का कोई भी बुद्धजीवी भर सकता है.उनका साक्षात्कार होगा और जिसका भी चयन होगा, वैसे व्यक्ति का जिला और प्रदेश प्रवक्ता के रूप में चयन किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि पूरे देश में इस कार्यक्रम के माध्यम से कांग्रेस प्रवक्ता बनने का अवसर प्रदान कर रही है. पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेताओं की यह बेहतरीन सोच है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र की वर्तमान सरकार जो अभी के समय में संविधान की धज्जियां उड़ा रही है और प्रधानमंत्री बोल रहे थे कि हवाई चप्पल वाले को हवाई जहाज पर बैठाने का काम करेंगे लेकिन उन्होंने हवाई चप्पल वाले व्यक्ति को ही खत्म कर दिए, ऐसे में प्लेन पर क्या बैठाएंगे. संविधान के एक-एक अनुच्छेद को जिस तरह से तोड़ने का काम किया जा रहा है, उस चीज को मुखरता के साथ रखने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित मीडिया टैलेंट हंट के जरिए आम आदमी को जोड़ने का काम किया जाएगा.मौके पर कान्वेंर हाजी इकरारुल हसन आलम,पाकुड़ जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, साहेबगंज जिला अध्यक्ष बरकतुल्लाह खान,कांग्रेस प्रदेश महासचिव उदय लखवानी,सेमीनुल इस्लाम,अश्वनी आनंद, जिला प्रवक्ता मुख़्तार हुसैन,कांग्रेस नेता ग़ुलाम अहमद,मीडिया प्रभारी पियारुल शेख,कृष्णा यादव आदि मौजूद थे.
विज्ञापन



