फ़ोटो-लॉटरी, सोर्स-समाचार चक्र
अबुल काशिम@समाचार चक्र
पाकुड़। पश्चिम बंगाल के धुलियान शिव मंदिर के पास एक गोदाम में शमशेरगंज थाना की पुलिस ने छापेमारी कर एटीएम लॉटरी टिकट छपाई का भंडाफोड़ किया है। गोदाम से एटीएम लॉटरी टिकट का जखीरा बरामद हुआ है। वहीं एटीएम लॉटरी टिकट छपाई की मशीन और जेरॉक्स मशीन सहित अन्य सामान को जब्त किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि इस गोरखधंधे में झारखंड के किसी संजय कुमार साह नामक अवैध लॉटरी टिकट कारोबारी का नाम सामने आ रहा है। यह कह सकते है कि बंगाल में अवैध लॉटरी की छपाई का कनेक्शन झारखंड से जुड़ गया है। वहीं धुलियान में पुलिस के एक्शन से झारखंड के कनेक्शन की बात सामने आते ही पाकुड़ जिले में भी इसका रिएक्शन दिखने लगा है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि पाकुड़ में जितने भी एटीएम लॉटरी के धंधे चल रहे हैं, उसकी छपाई बंगाल में ही होने की बात सामने आ रही है। ऐसे में चर्चा है कि पाकुड़ के धंधेबाजों को भी बंगाल में छापेमारी का डर सताने लगा है। धुलियान में पुलिस की एक्शन का डर अब दूसरे जगहों पर छपाई कराने वालों की नींदे उड़ा दी है। वहीं पाकुड़ शहर और ग्रामीण इलाकों में चौक-चौराहों और गली-मोहल्लों में पाकुड़ में एटीएम लॉटरी टिकट के धंधे की चर्चाओं ने तेज पकड़ लिया है। इधर सूत्रों का दावा है कि संजय कुमार साह साहिबगंज जिले के बरहरवा के रहने वाले हैं। हालांकि पुलिस के लिए यह जांच का विषय है। लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि साहिबगंज का बरहरवा का अवैध लॉटरी से पुराना रिश्ता रहा है। साहिबगंज पुलिस ने गत दिनों भारी मात्रा में अवैध लॉटरी जब्त कर एक बड़े धंधेबाज का चेहरा बेनकाब किया था। बरहरवा के किसी मुजम्मिल का नाम आया था। इधर सीमा से सटे बंगाल के धुलियान में बड़े खुलासे के बाद साहिबगंज जिले के साथ ही पाकुड़ जिला में चल रहे प्रतिबंधित लॉटरी के धंधे की चर्चा तेज हो गई है। जिस पैमाने पर पाकुड़ जिले में अवैध लॉटरी विशेष कर एटीएम लॉटरी टिकट का धंधा चल रहा है, कहीं ना कहीं छपाई के मामले में बंगाल से कनेक्शन हो सकता है। यह बात अलग है कि शमशेरगंज थाना की पुलिस को पाकुड़ के किसी धंधेबाज का नाम नहीं मिला हो, लेकिन चर्चा है कि पाकुड़ के धंधेबाजों का कनेक्शन पश्चिम बंगाल से ही जुड़ा हुआ है। यहां बता दें कि मालपहाड़ी ओपी पुलिस ने हाल ही में चेंगाडांगा गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में एटीएम लॉटरी टिकट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया था। इसमें चेंगाडांगा के एक युवक का मुख्य कारोबारी के रूप में नाम आया था। इस कार्रवाई के बाद नगरनबी के कुछ धंधेबाजों के नाम की भी चर्चा हुई। इन दोनों मामलों में अवैध लॉटरी की छपाई बंगाल में ही होने की बात कही जा रही है। नगर थाना क्षेत्र के कालिकापुर में भी पुलिस ने कार्रवाई कर चुकी हैं। कालिकापुर से किसी पुर्णेंदु गांगुली के घर से छापेमारी में भारी मात्रा में लॉटरी टिकट बरामद हुआ था। उस दौरान भी बंगाल से ही लॉटरी लाकर पाकुड़ में आपूर्ति या बिक्री की बात कही जा रही थी। इधर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने एक नहीं कई बार अवैध लॉटरी के धंधे का भंडाफोड़ कर चुकी है। आस-पास के गांवों में लॉटरी का धंधा चलाने वालों को जेल भी भेजा गया है। इस इलाके में बिकने वाली लॉटरी की छपाई भी बंगाल में होने की चर्चा है। हिरणपुर थाना क्षेत्र भी अवैध लॉटरी से अछूता नहीं है। यहां भी कई बार अवैध लॉटरी के धंधे का खुलासा हुआ है।