Homeअमड़ापाड़ाबीजीआर कोल कंपनी ने मेगा हेल्थ कैम्प का किया आयोजन
Maqsood Alam
(News Head)

बीजीआर कोल कंपनी ने मेगा हेल्थ कैम्प का किया आयोजन

बड़ी तादाद में जनता को मिला स्वास्थ्य लाभ

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

ललन झा @समाचार चक्र

अमड़ापाड़ा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को प्लस टू हाई स्कूल प्रांगण में स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन कोल प्रबंधन के अधिकारियों और चिकित्सकों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इससे पूर्व मंचासीन सभी अतिथियों व चिकित्सकों को फलदार पौधा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डब्लूबीपीडीसीएल के जीएम रामाशीष चटर्जी ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में बड़े उद्योगों की कुछ जवाबदेही जनसरोकार के लिए होता है। बताया कि फिलहाल प्लस टू हाई स्कूल को पचुवाड़ा नार्थ कोल ब्लॉक प्रबंधन के द्वारा गोद लिया गया है। विद्यालय के विकास के लिए कार्य किया जा रहा है। लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिले इसके लिए प्रबंधन कटिबद्ध है।

निकट के दिनों में जल्द अच्छी व्यवस्था दी जाएगी जो स्थाई होगा। शिविर में काई तरह के चिकित्सकों के द्वारा लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया। आवश्यकता अनुसार मुफ्त दवा भी बांटा गया। हालांकि रमजान का महीना चल रहा है जिसके कारण अपेक्षाकृत भीड़ कम रही। शिविर में 410 लोगों का स्वास्थ्य जाँच किया गया। आयोजित मेगा हेल्थ कैम्प में हृदय रोग विशेषज्ञ, जेनररल सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, गेस्ट्रोलॉजिस्ट, डेंटिस्ट सहित अन्य रोगों से सम्बंधित चिकित्सक की व्यवस्था की गई थी। मौके पर डॉक्टर बिंधु भूषण, डॉक्टर श्याम भगत, डॉक्टर कुणाल सिंह,पीसीएमपीएल के जीएम गुर्रम वेंकट नारायण, बीजीआर के वाईस प्रसिडेंट चंदशेखर, पीएम पी वी शिवचंद्रा, डब्लूबीपीडीसीएल के एजेंट टी एस माँझी, डब्लूबीपीडीसीएल के वेलफेयर ऑफिसर देवाशीष भुंइ सहित अन्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments