समाचार चक्र संवाददाता
मुर्शिदाबाद। शमशेरगंज थाना क्षेत्र के हाउस नगर के समीप 12 वीं राष्ट्रीय सड़क पर बुधवार की सुबह एक बाइक सावर को पीछे से एक ट्रक ने धक्का मार दिया। जिससे 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति का नाम मैनुल हक बताया जाता है, जो हाउस नगर का ही निवासी था। दुर्घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर शमशेरगंज थाना की पुलिस पहुंच कर मृतक के शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए जंगीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं ट्रक को भी जप्त कर लिया गया है। जबकि चालक एवं खलासी गाड़ी छोड़ कर भागने में सफल रहा। आस-पास के लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार मैनुल हक (50 वर्ष) किसी काम से अपनी बाइक से जा ही रहा था कि पीछे से एक ट्रक ने उसे धक्का मार दिया और मैनुल हक बाइक से छिटक कर दूर जा गिरे और बुरी तरह जख्मी हो गए। आस-पास के लोग उन्हें अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद आसपास के लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। हालांकि पुलिस ने समझा बुझा कर शांत कराया।