Homeपाकुड़वोटरों को बांटने की साजिश कर रही बीजेपी- तनवीर आलम
Maqsood Alam
(News Head)

वोटरों को बांटने की साजिश कर रही बीजेपी- तनवीर आलम

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़। प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम ने रविवार को ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान वे जयकिस्टोपुर गांव पहुंचे। जहां मौजूद ग्रामीणों को संबोधित किया। ग्रामीणों से हाल-चाल जाना और उनकी समस्याओं को भी सुना। प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने कहा कि पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के चाहने वाले हर कांग्रेसी आज दुःखी हैं। इस जगह उन्हें देख नहीं पाने का गम भी है। पूर्व मंत्री जी के चाहने वालों में मायूसी है। लेकिन यह दुःख, गम और मायूसी ज्यादा दिनों की नहीं है। इंसान के जीवन में दुःख और सुख दोनों आता है। इसका सामना भी उन्हीं को करना पड़ता है। तनवीर आलम ने कहा कि आलमगीर आलम साहब 30 साल से बेदाग राजनीति करते आ रहे हैं। निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करते आ रहे हैं। लेकिन बीजेपी वालों ने षड्यंत्र के तहत उन्हें झूठे आरोप में फंसाने का काम किया। प्रदेश महासचिव ने कहा कि बीजेपी वालों को पता होना चाहिए कि 30 साल के राजनीतिक जीवन में उन्होंने बात व्यवहार से या किसी भी माध्यम से किसी को भी तकलीफ नहीं पहुंचाई है। आलमगीर आलम साहब यह नहीं देखते हैं कि सामने वाला मेरे समर्थक या विरोधी है। कोई भी आकर उनसे मिले तो बातों को गौर से सुनते हैं। अगर उनसे संभव होता तो उनकी समस्याओं को दूर करने का काम करते हैं। प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा से विभाजन की राजनीति की है।आज भी विभाजन की राजनीति के जरिए पाकुड़ विधानसभा को जीतने का प्रयास कर रही है। तनवीर आलम ने कहा कि बीजेपी वोटरों को बांटने की साजिश कर रही है। लेकिन इससे ग्रामीणों को सावधान रहना होगा। तनवीर आलम ने कहा कि आम जनता को किसी के झांसे में नहीं आना है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के वोटरों को बांटने की साजिश को समझिए और आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी का समर्थन कीजिए। जिस तरह आप लोगों ने हमेशा साथ दिया है, आज भी पार्टी को आपका साथ चाहिए। प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद उनके निदान का भी भरोसा दिलाया। जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार एवं प्रखंड अध्यक्ष मंसारुल हक सहित अन्य कार्यकर्ताओं को ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया। मौके पर जिला प्रवक्ता मुख्तार हुसैन, युथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तस्लीम आरिफ बुलेट, उपाध्यक्ष बिलाल शेख, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष शाहीन परवेज, मुखिया मजिबूर रहमान, अजमल शेख, अफजल शेख, हबीबुर रहमान, अंसारुल शेख, सोशल मीडिया प्रभारी पियारूल इस्लाम आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments