समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़ । पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह भाजपा नेता एवं राजमहल विधानसभा प्रभारी बाबूधन मुर्मू ने गुरुवार को परोलबोना प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया।
उन्होंने विद्यालय के शिक्षक से उपलब्ध संसाधन, बच्चों की संख्या, उपस्थिति व ठहराव, शिक्षकों की संख्या, पानी व बिजली की सुविधा आदि की जानकारी ली। शिक्षक ने सारी जानकारियां देते हुए पानी की समस्या के समाधान की मांग की। बताया कि स्कूल में एक ही चापाकल है, जो खराब पड़ा है। भीषण गर्मी में पानी नहीं रहने से बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
भाजपा नेता ने पानी की समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बच्चों से गणित विषय पर सवाल जवाब भी किया। इस दौरान बच्चों एवं शिक्षक को केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति की जानकारी दी। उन्होंने नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को पढ़ाने को कहा। नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को मातृभाषा में शिक्षा देने को कहा गया। पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू ने कहा कि नई शिक्षा नीति बच्चों के लिए वरदान साबित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों के बेहतर भविष्य को देखते हुए शिक्षा नीति लाई है।
इसे भी पढ़े-
- हाईटेक हुई पाकुड़ नगर की पुलिस-पेट्रोलिंग टीम की भी होगी मॉनिटरिंग
- माकपा ने मनाया जलियांवाला बाग नरसंहार की 104 वीं वर्षगांठ
- आग से तीन घर जले, अनाज कपड़े सहित सारा सामान जलकर राख
- अमड़ापाड़ा बीडीओ ने दिखाई मानवता, दो घायलों को सरकारी वाहन में उठाकर कराया इलाज
- साल भर से ठप पेयजलापूर्ति योजना, गर्मी में भी नहीं बुझा पा रहा लोगों की प्यास
- स्वर्गीय साइमन मरांडी आदिवासी व मूलवासियों के हितैषी थे: विधायक दिनेश मरांडी
- तेज धूप और गर्म हवाओं से बच्चों के स्वास्थ्य को खतरा, स्कूलों को बंद रखने की मांग
- लाठीचार्ज के खिलाफ सीएम का जलाया पुतला
- नवीनगर एवं नसीपुर पंचायत भवन में सप्ताहिक पंचायत दिवस कार्यक्रम का डीडीसी ने किया निरीक्षण