Homeपाकुड़देश के साथ खिलवाड़ करना बंद करें बीजेपी, वरना खैर नहीं-विजय हांसदा
Maqsood Alam
(News Head)

देश के साथ खिलवाड़ करना बंद करें बीजेपी, वरना खैर नहीं-विजय हांसदा

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़। झारखंड में 24 साल की सरकार में सबसे ज्यादा शासन बीजेपी ने किया है। केंद्र में भी 10 साल से भी ज्यादा समय से सरकार चला रही है। ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स सारे तंत्र केंद्र के पास हैं। इसका झारखंड में इस्तेमाल कर ही रहे हैं। अगर बांग्लादेशी या घुसपैठी कहीं है, तो इसमें भी सारे तंत्र को लगा दें। यह बातें सांसद विजय हांसदा ने शनिवार को गोपीनाथपुर गांव में कही। श्री हांसदा गोपीनाथपुर गांव में ईद की कुर्बानी को लेकर हुए हिंसक झड़प में पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे थे। दरअसल घटना के बाद बीजेपी के विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी ने पार्टी के तीन-तीन विधायकों के साथ गोपीनाथपुर गांव का दौरा किया था। अमर बाउरी ने उस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए बांग्लादेशी घुसपैठी और हिंदू-मुस्लिम शब्दों का इस्तेमाल किया था। नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी के उन्हीं शब्दों का पलटवार करते हुए सांसद विजय हांसदा ने कहा कि आप जो बांग्लादेशी और घुसपैठी की बात करते हैं, आपके पास सारे तंत्र हैं तो क्यों नहीं लगा देते। आप झारखंड में ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स का इस्तेमाल कर ही रहे हैं, तो इसमें भी लगा दीजिए।उन्होंने कहा कि हिंदू मुस्लिम करने से आम जनता का फायदा होने वाला नहीं है। आप झूठ-मूठ का लोगों को बरगला नहीं सकते। आपकी बातों को जानता बखूबी समझ रही है। यहां के लोग भाईचारा के साथ शांति के माहौल में रहना पसंद करते हैं। इसलिए यहां जो भी आए भड़काने की कोशिश ना करें। यहां के लोग समझ चुके हैं कि हिंदू मुस्लिम किए बिना बीजेपी की रोटी नहीं सेंकेंगी। यहां के लोग जो चाह रहे हैं, उससे बीजेपी को फायदा होने वाला नहीं है। यहां के लोग भाईचारा और अमन शांति के साथ रहना चाह रहे हैं। आप हिंदू मुस्लिम कर जनता को बरगला नहीं सकते। उन्होंने कहा कि हम सरकार में है तो बिजली, पानी, सड़क, रोजगार, पेंशन की बातें करते हैं। आपके हिंदू-मुस्लिम करने से किसी का भला नहीं होने वाला है। यहां के लोग खेती-बाड़ी कर खुद कमाकर खाते हैं और अपने बच्चों को पढ़ाते हैं। केंद्र में आपकी सरकार है तो आप लोगों से रोजगार की बात करें। हिंदू मुस्लिम करने से आपको फायदा होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जो जनादेश आया है, वह बीजेपी के लिए सबक है। इस बार लोकसभा में हम पूरी मजबूती के साथ खड़े हैं। इंडिया गठबंधन जनता के मुद्दे को लेकर डटकर खड़े हैं। सांसद विजय हांसदा ने कहा कि 400 पार तो हुई नहीं, 240 पर अटक गए। आगे आपको और ज्यादा जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जो इलेक्ट्रॉल बांड घोटाला और नीट जैसे एग्जाम घोटाले किया है, उसका भी जवाब देना पड़ेगा। बीजेपी देश के साथ खिलवाड़ करना बंद करें, वरना खैर नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments