Homeपाकुड़पाकुड़ में बंगाल के युवक की निर्मम हत्या, सीसीटीवी व कॉल डिटेल्स...
Maqsood Alam
(News Head)

पाकुड़ में बंगाल के युवक की निर्मम हत्या, सीसीटीवी व कॉल डिटेल्स से हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश में पुलिस

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़। नगर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर (वार्ड नंबर 11) के पीछे नारायणखोर गांव की ओर जाने वाली सड़क के आस-पास खेत से सोमवार की सुबह करीब 33 साल के एक युवक का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने छानबीन के बाद युवक की हत्या होने की बात कही है। घटनास्थल से पुलिस ने दो चाकू भी बरामद किया है। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह कुछ बच्चें खेत में गाय चरा रहे थे। इसी दौरान बच्चों की नजर पास में पड़े युवक पर गई। पहले तो बच्चों ने सोचा कि नशे की हालत में युवक बेसुध पड़ा होगा। लेकिन जब पास जाकर देखा तो बच्चों के भी होश उड़ गए। घटनास्थल पर पड़े युवक के पेट में धारदार हथियार के निशान थे। पेट के अंदर के अंग-प्रत्यंग बाहर निकला हुआ था। गले में रस्सी भी बंधा हुआ था। इसके बाद बच्चों ने गांव वालों को खबर दिया। वहीं खबर सुनने के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटने लगी। देखते ही देखते हजारों की संख्या में लोग पहुंच गए और फिर पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई। पुलिस को खबर मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची। नगर थाना की पुलिस के साथ एसडीपीओ डीएन आजाद स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। पुलिस के छानबीन के दौरान पास में पड़े दो चाकू को बरामद किया। घटनास्थल से थोड़ी दूर एक बाइक भी बरामद हुआ। पुलिस को बाइक के नंबर से पता चला कि बाइक बंगाल की है। पुलिस को शक हुआ कि कहीं ना कहीं घटना में बाइक से बहुत कुछ खुलासा हो सकता है। इतना नहीं तो कम से कम मृतक युवक की पहचान जरूर हो सकती है। पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर तकनीकी रूप से पता लगाने के बाद बंगाल में संपर्क किया। हालांकि बाइक उस युवक का ही है या किसी और का, पुलिस यह भी पता लगा रही थी। इधर जानकारी दी गई की युवक पश्चिम बंगाल के शमशेरगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला था। मृतक युवक का नाम आजाद बताया गया। इधर सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने युवक के परिजनों को भी खबर कर दी थी। परिजन सदर अस्पताल पहुंचे हुए थे। पुलिस घटनास्थल पर छानबीन के बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था। इसी दौरान घटनास्थल पर आसपास कई जगहों का मुआयना भी किया गया। एसडीपीओ डीएन आजाद ने नारायणखोर गांव के पास एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने भी पहुंचे। हालांकि उन्होंने कहा कि इसमें समय लगेगा। दरअसल पुलिस को शक है कि वारदात को अंजाम देने वाले लोग नारायणखोर की ओर से खेत की तरफ आ सकते हैं। अगर ऐसा है तो सीसीटीवी कैमरे से भी बहुत कुछ पता लग सकता है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगालने की बात इसलिए भी कह रही थी कि बाइक जहां खड़ी थी, उसकी दिशा नारायणखोर से रेलवे कॉलोनी की ओर थी। पुलिस यह भी जानकारी जुटाने में लगी है कि युवक की हत्या इसी जगह पर हुई है या फिर घटना को कहीं और अंजाम देकर शव को यहां लाकर फेंका गया है। इधर घटना को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई और छानबीन में जुटी है। यह घटना आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। एसडीपीओ डीएन आजाद ने कहा कि एक युवक का शव बरामद हुआ है। पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है। घटनास्थल से एक चाकू और एक गैता की तरह का चाकू और घटना स्थल से थोड़ी दूर एक बाइक मिला है। उन्होंने कहा कि घटना से बाइक का संबंध है या नहीं, यह जांच का विषय है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। निश्चित रूप से पुलिस घटना का खुलासा जरूर करेगी। इस घटना में जो भी जुड़े मिलेंगे, उसे सजा दिलाने का काम किया जाएगा।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments