समाचार चक्र संवाददाता
मुर्शिदाबाद। बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत 88 बटालियन के जवानों ने सामुदायिक विकास को बढ़ावा देने और युवाओं और सीमावर्ती समुदायों के बीच स्वास्थ्य और खेल को बढ़ावा देने के लिए बुधवार को भवानीपुर प्राथमिक विद्यालय और आदमपुर गांव में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन 88 वीं बटालियन बीएसएफ के कमांडेंट, अधिकारियों, जवानों, पंचायत समिति आदमपुर और पंचायत समित भवानीपुर और आस-पास के स्कूलों के शिक्षकों की उपस्थिति में 88 बटालियन के कमांडेंट नरेश कुमार लोहिया के द्वारा किया गया।इस अवसर पर दिनेश कुमार एसी, सूबेदार मेजर गुल्लाराम चौधरी, निरीक्षक मिथलेश कंपनी कमांडर, निरीक्षक कपिल देव, बीएसएफ के जवानों, एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में पंचायत मेंबर, स्थानीय स्कूलों के शिक्षक और छात्र एवं छात्राएं भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में भवानीपुर, भैरोपुर, आदमपुर और सुंदरपुर के लगभग 200 ग्रामीणों ने तथा 300 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। वहीं बीएसएफ ने युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने और उनमें टीम भावना, अनुशासन एवं स्वस्थ जीवनशैली विकसित करने के उद्देश्य से युवाशक्ति क्लब भवानीपुर, शुभनलता क्लब, भवानीपुर प्राथमिक विद्यालय को वॉलीबॉल, वॉलीबॉल नेट, फुटबॉल, कैरम बोर्ड, छाते, स्टेशनरी सामग्री एवं वस्त्र वितरित किए। इसके अतिरिक्त, समादेष्टा महोदय ने ग्राम आदमपुर और भवानीपुर में ग्राम समंवय बैठक भी किया। बताया कि वर्तमान में बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता और आंतरिक तनाव बना हुआ है। जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार ना करने की सख्त हिदायत दी गई है। बीएसएफ ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी सुरक्षा और सहायता के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर कमांडेंट नरेश कुमार लोहिया ने कहा कि बीएसएफ के ये प्रयास सीमावर्ती समुदायों के जीवन को ऊपर उठाने, उनके विकास को बढ़ावा देने और उनकी भलाई सुनिश्चित करने के लिए बीएसएफ की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। सीमा सुरक्षा बल राष्ट्र निर्माण की दिशा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सीमा क्षेत्रों में शांति, विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है।