समाचार चक्र संवाददाता
विज्ञापन

मुर्शिदाबाद। फरक्का एनटीपीसी मोड़ पर बस कंडक्टर से बदतमीजी करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। इसका परिणाम उस व्यक्ति को जेल जाकर भुगतना पड़ा। पुलिस ने बस कंडक्टर से मारपीट करने वाले और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अश्लील भाषा में गाली-गलौज करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक एक प्राइवेट बस मालदा से सागर पाड़ा जाने के दौरान एनटीपीसी मोड़ पर रुकी थी। एक स्थानीय व्यक्ति समीर घोष ने बस को वहां खड़ा करने का विरोध किया। उन्होंने एक विशेष समुदाय से आने वाले बस कंडक्टर से मारपीट करते हुए अश्लील शब्दों में गाली-गलौज करने लगा। इस दौरान बस कंडक्टर से जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौज किया। पूरे घटनाक्रम को किसी ने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह मामला सोशल मीडिया पर तूल पकड़ते ही विधि व्यवस्था बिगड़ने की संभावना और सांप्रदायिक तनाव की संभावनाओं को देखते हुए पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस तुरंत ही हरकत में आई और बस कंडक्टर से मारपीट करने वाले समीर घोष को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में बस कंडक्टर और उनकी पत्नी ने थाना में शिकायत दर्ज कराई। एसडीपीओ शेख शमसुद्दीन ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार करने के बाद प्रेस वार्ता कर मीडिया कर्मियों के साथ घटनाक्रम को साझा किया। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी देते हुए समाज में शांति का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि पूरे इलाके में शांति की स्थिति है और यह आगे भी रहेगा। कोई भी ऐसा काम सोशल मीडिया पर ना करें, किसी भी तरह के वीडियो या फोटो को वायरल ना करें, कि विधि व्यवस्था बिगड़ने की संभावना बने। पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी नजर बनाई हुई है। अगर किसी तरह की बात होती है, तो पुलिस को जानकारी दें। पुलिस प्रशासन उस पर त्वरित कार्रवाई करेगी। इस मामले में फेसबुक पर गलत टिप्पणी करने वाले मनीष घोष नामक एक युवक को भी हिरासत में लिया गया है। बता दें कि घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने विधायक मनीरूल इस्लाम को भी दी थी। इसके बाद विधायक मनीरूल इस्लाम ने भी क्षेत्र में शांति का संदेश दिया।
विज्ञापन

