
हिरणपुर । लिट्टीपाड़ा इंस्पेक्टर सुरेंद्र रविदास ने रविवार को रानीपुर स्थित चेकपोस्ट में मवेशी लदे एक पिकअप ट्रक को पकड़ा। जिसमें 9 गौवंशीय पशु लोड पाए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस इंस्पेक्टर सुरेंद्र रवीदास ने लिट्टीपाड़ा से हिरणपुर आने के क्रम में एक पिकअप ट्रक को देखा। जिसमें एक व्यक्ति ट्रक के उपर डंडे से किसी चीज को मार रहा था। जिसे देख उन्हें ट्रक में मवेशी होने का शक हुआ। जब उनके द्वारा ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया, तो ट्रक चालक ट्रक को तेज गति से भगाने लगा। जिसके बाद हिरणपुर के रानीपुर स्थित चेकपोस्ट में ट्रक संख्या जेएच 04 जेड 4352 को जांच के लिए रोका गया। जिसमें पाया गया कि 9 पशुओं को क्रुरता पूर्वक लोड किया गया था। जांच क्रम में ट्रक चालक मौके से भाग निकला। ट्रक में 6 चालान पाया गया है, जिसकी जांच की जा रही है। वहीं ट्रक को जब्त कर हिरणपुर थाना के अभिरक्षा में रखा गया है।
इस संबंध में इंस्पेक्टर ने बताया कि इसको लेकर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा। इसमें एक व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है। पुलिस जिसकी जांच कर रही है।