Homeपाकुड़तीन सरकारी स्कूलों में सीबीएसई बोर्ड से पढ़ाई की मंजूरी, इंग्लिश मीडियम...
Maqsood Alam
(News Head)

तीन सरकारी स्कूलों में सीबीएसई बोर्ड से पढ़ाई की मंजूरी, इंग्लिश मीडियम में मिलेगी शिक्षा

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पाकुड़, राज प्लस-टू विद्यालय पाकुड़ एवं राजकीय कन्या मध्य विद्यालय पाकुड़ का स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में चयन

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)
अबुल काशिम@समाचार चक्र
अबुल काशिम@समाचार चक्र

पाकुड़ । जिला मुख्यालय स्थित तीन सरकारी विद्यालयों में सीबीएसई बोर्ड से पढ़ाई की मंजूरी मिली है। अब इन स्कूलों में छात्रों को इंग्लिश मीडियम में पढ़ाया जाएगा। जिले में यह पहला अवसर होगा, जब किसी सरकारी विद्यालयों में सीबीएसई बोर्ड से पढ़ाई शुरू होगी। इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई का अवसर भी पहला होगा। हालांकि जवाहर नवोदय विद्यालय एवं केंद्रीय विद्यालय में सीबीएसई बोर्ड से पढ़ाई होती है।

मिली जानकारी के मुताबिक तीन विद्यालयों को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस यानी उत्कृष्ट विद्यालयों में शामिल किया गया है। उत्कृष्ट विद्यालयों में शामिल किए जाने के साथ ही सीबीएसई बोर्ड से पढ़ाई की मंजूरी दी गई। निजी विद्यालयों के तर्ज पर छात्रों को इंग्लिश मीडियम में पढ़ाए जाएंगे। अगले सत्र यानी 2023-24 से ही पढ़ाई शुरू होने की संभावना है। विभाग इसकी तैयारी में जुटी हुई है। इन स्कूलों में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पाकुड़, राज प्लस- टू विद्यालय पाकुड़ एवं राजकीय कन्या मध्य विद्यालय पाकुड़ शामिल है। अब इन सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र भी फर्राटेदार अंग्रेजी में बात करते दिखेंगे।

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देना उद्देश्य

मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकारी स्कूलों को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में परिवर्तित कर राज्य के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा में एक ठोस कदम उठाया है। इसी के तहत पाकुड़ जिले से तीन विद्यालयों का चयन किया गया है। मूलभूत सुविधा, शैक्षणिक सुविधाओं एवं शैक्षणिक माहौल के आधार पर इन विद्यालयों को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में शामिल किया गया है।

निजी स्कूलों के तर्ज पर होगा विकास

उत्कृष्ट विद्यालयों में शामिल किए गए इन तीनों स्कूलों का विकास निजी स्कूलों के तर्ज पर किया जाएगा। तीनों विद्यालय स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के तहत उच्च स्तरीय शिक्षा प्रणाली से आच्छादित होंगे। निर्बाध बिजली आपूर्ति, स्वच्छ वातावरण और स्मार्ट बोर्ड जैसी अन्य सुविधाओं से सुसज्जित होंगे। आधुनिक शिक्षा सुविधाओं से लैस होगा। कंप्यूटर क्लास, स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी आदि की सुविधाएं बढ़ाई जाएगी। वहीं सीसीटीवी कैमरे की सुविधाओं में भी बढ़ोतरी होगी। जबकि खेल मैदान एवं अन्य व्यवस्थाओं को विकसित किया जाएगा।

सरकार के निर्देश पर विभाग ने भेजा था प्रपोजल

मिली जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार से निर्देश मिलने पर शिक्षा विभाग ने स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में चयन के लिए इन विद्यालयों का प्रपोजल भेजा था। प्रस्तावित इन स्कूलों का समय समय पर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में स्कूलों की व्यवस्थाओं पर विशेष रूप से फोकस रहा। इन विद्यालयों में राज्य स्तरीय टीम ने छात्र संख्या, शिक्षकों की संख्या, भवन, क्लासरूम, खेल मैदान, सीसीटीवी, कंप्यूटर क्लास, लाइब्रेरी आदि का मुआयना किया। जिसमें इन तीनों विद्यालयों ने मानकों को पूरा किया। तीनों विद्यालय सरकार के मानकों पर खरा उतरा। जिसके बाद कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पाकुड़, राज प्लस- टू विद्यालय पाकुड़ एवं राजकीय कन्या मध्य विद्यालय पाकुड़ को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में शामिल किया गया।

शिक्षकों की होगी नियुक्ति

झारखंड शिक्षा परियोजना के पाकुड़ कार्यालय से जानकारी मिली कि इन विद्यालयों में आधुनिक शिक्षा सुविधाओं में बढ़ोतरी के साथ ही शिक्षकों में भी बढ़ोतरी होगी। इन विद्यालयों में अतिरिक्त शिक्षकों का पदस्थापन होगा। पूर्व से जो शिक्षक कार्यरत है, वो सभी शिक्षक पूर्ववत बने रहेंगे। इनके अलावा अतिरिक्त शिक्षकों की नियुक्ति होगी।

क्या कहते हैं पदाधिकारी

झारखंड शिक्षा परियोजना पाकुड़ के एपीओ जयेंद्र मिश्रा ने कहा कि कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पाकुड़, प्लस- टू विद्यालय पाकुड़ एवं राजकीय कन्या मध्य विद्यालय पाकुड़ का प्रपोजल भेजा गया था। तीनों विद्यालयों को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में शामिल किया गया है। अगले सत्र से सीबीएसई बोर्ड से पढ़ाई शुरू होगी। विभाग इसकी तैयारी में जुटी है। इंग्लिश मीडियम से छात्रों को पढ़ाया जाएगा। इन स्कूलों में एडिशनल शिक्षकों की बहाली होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments