समाचार चक्र संवाददाता
कोटालपोखर-रंगों के त्यौहार होली पर्व को लेकर कोटालपोखर थाना परिसर में बैठक आयोजित की गई.बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी ओमप्रकाश चौहान ने किया.बैठक में बाजार और ग्रामीण क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि,गणमान्य लोग एवं पत्रकार बंधु मौजूद थे.जिसमें उपस्थित लोगों ने अपनी बात और होली के दो दिवसीय पर्व में उत्पन्न समस्याओं को थाना प्रभारी के समक्ष रखा. लोगों की सुनने के बाद थाना प्रभारी ने कहा की होली के बहाने हुड़दंग करने वाले व अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. थाना प्रभारी ने जनप्रतिधियों व समझसेवियों सहित पत्रकारों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा की शराबबंदी व अपराध नियंत्रण के प्रत्येक मामले में आप सभी के सहयोग की अपेक्षा है.मौके पर पंचायत प्रतिनिधि अब्दुल कादिर,मोहम्मद इस्तियाक, शेरोफिना,प्रकाश टोप्पो,कलाम शेख, प्रदीप कुमार,रंजीत कुमार साह, बिजय कुमार साह,बिनोद भगत,केशव तिवारी,संतोष तिवारी, अनंत कुमार तिवारी,राजेश साह, मित्तन साह आदि मौजूद थे.