पूर्णेन्दु कुमार बिमल@समाचार चक्र
पाकुड़िया । रामनवमी त्योहार को लेकर मंगलवार को थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी अभिषेक राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
सीओ किरण डांग एवं थाना प्रभारी ने अपील करते हुए कहा कि रामनवमी त्योहार को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में भाईचारे के साथ मनाएं। प्रखंड में सभी वर्गों के लोग कोई भी त्योहार अबतक आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ मनाते आ रहे है और इस त्योहार को भी सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए। जुलूस में भड़काऊ गाना न बजाया जाय। किसी भी तरह की अफवाह न फैलाया जाय। किसी की भावना को ठेस न पहुंचाएं। पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ रहेंगे। रामनवमी कमिटी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोलेंटियर तैनात रखना होगा।
कमेटी के अध्यक्ष शंभू भगत, सचिव तारक साव ने पाकुड़िया हनुमान मंदिर में रामनवमी महोत्सव पर कार्यक्रम की जानकारी एवं जुलूस का रूट चार्ट से थाना प्रभारी को अवगत कराया।
बैठक में रामनवमी समिति के अध्यक्ष शंभू भगत, सचिव तारक साव, कोषाध्यक्ष विजय भगत, सांसद प्रतिनिधि खुर्शीद आलम, झामुमो जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे, हाजी सौकत अली, लाल मोहम्मद अंसारी, शिव प्रसाद भगत, मुकेश यादव आदि दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।