पाकुड़। पाकुड़ सदर प्रखंड के चेंगाडांगा स्थित आइडियल एकेडमी विद्यालय परिसर में वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच विद्यालय के नन्हे मुन्ने छोटे-छोटे बच्चों ने दर्शकों को मौह लिया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चेंगाडांगा ग्राम विकास समिति के सदस्य नुरेज्जामान शेख, फाइनारुल शेख, डाबलु शेख, अब्दुल गफ्फार व अन्य ने बच्चों के बेहतर प्रदर्शन पर जमकर तालियां बटोरें व कार्यक्रम के आयोजन कर्ता विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनीरूल इस्लाम की जमकर तारीफ की। अतिथियों ने बच्चों को बताया कि अपने अध्ययन काल में कड़ी मेहनत करें।इसी से अपने आने वाले भविष्य को बेहतर बना सकते हैं।
प्रधानाचार्य मनिरुल इस्लाम ने वर्षभर विद्यालय में आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। कहा कि अच्छे संस्कारों के बिना देश का नवनिर्माण असंभव है। अगर अपने देश को नया भारत बनाना है तो सबसे पहले अपने देश के भविष्य यानि यहां के बच्चों को अच्छे संस्कार देने होंगे। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी आगे बढ़ाने की सख्त जरूरत है, जो यह विद्यालय बेहद अनुशासित ढंग से कर रही है। कहा स्कूल बच्चों के व्यक्तित्व विकास को ध्यान में रखते हुए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने का काम कर रही है ताकि बच्चे आगे चलकर देश का सफल नागरिक बन सके।