Homeपाकुड़पुलिस के लिए चुनौती बनी चेंगाडांगा का भाई-भाई लॉटरी गैंग
Maqsood Alam
(News Head)

पुलिस के लिए चुनौती बनी चेंगाडांगा का भाई-भाई लॉटरी गैंग

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़ मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के चेंगाडांगा का भाई-भाई लॉटरी गैंग पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर अवैध लॉटरी के धंधे को चला रहा है।

अवैध लॉटरी के धंधे को चलाने वाला तीन भाइयों का यह गैंग बहुत ही शातिर है। पुलिस के हाथ से बचने के लिए अलर्ट मोड में काम कर रही है। लॉटरी को एजेंटों के बीच बहुत ही शातिराना अंदाज में पहुंचा रहे हैं। पुलिस को भनक नहीं लगे, इसके लिए पुलिस की गतिविधियों पर नजर रख रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की आहट सुनाई पड़ते ही तीनों भाई अलर्ट हो जाता है। लॉटरी को सुरक्षित जगह पर रख दिया जाता है। अगर पुलिस जांच भी करें, तो कुछ हाथ लगने वाला नहीं है।

वहीं सूत्रों का कहना है कि अवैध लॉटरी के धंधे से कमाई कर तीनों भाई मालामाल हो रहे हैं। काली कमाई के प्रति इतना समर्पित हो गया है कि चाह कर भी धंधे को छोड़ नहीं पा रहा है। पुलिस का डर भी काली कमाई के आगे कम पड़ जाता है। एक तरफ पुलिस के लिए चुनौती बन गई है, दूसरी तरफ लॉटरी के धंधे से पूरे गांव का माहौल खराब हो गया है। पूरा गांव प्रभावित हो रहा है। प्रतिष्ठा पर बात आ गई है। अगर इसी तरह रहा तो गांव में कोई बेटी भी देना नहीं चाहेगा या बेटियां लेना नहीं चाहेंगे।

यह समाज को बर्बाद कर देने वाला धंधा इस तरह मकड़जाल की तरह फैल गया है कि लोग इसमें फसते जा रहे हैं। मजदूर वर्ग से लेकर छोटे-छोटे बच्चे भी तीनों भाई के मकड़जाल में फंस रहे हैं। अवैध लॉटरी के चलते बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। पढ़ाई करने आने वाले स्कूली बच्चों को भी लॉटरी से करोड़पति बनने का लालच दिखाया जा रहा है। इसका प्रतिकूल असर बच्चों के मानसिकता पर पड़ रहा है। आखिर समाज को बर्बाद करने वाला यह कारनामा कब तक चलेगा। पुलिस कब तक भाई भाई गैंग को सलाखों के पीछे भेजकर सबक सिखाएगी। यह तो आने वाला दिन ही बताएगा। फिलवक्त गांव में लॉटरी के धंधे ने माहौल को खराब कर रखा है।

पुलिस ने शुरू कर दी है कार्रवाई

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस गांव में चल रहे लॉटरी के धंधे पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार की रात पुलिस ने गांव में कई जगह छापेमारी की विद्यालय के पास मैदान में स्थित दुकानों में छापेमारी किया। हालांकि पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा। पुलिस के आने की भनक लगते ही तीनों भाई अलर्ट हो गया। सूत्रों का दावा है कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही खबर लग चुकी थी। तीनों भाई लॉटरी को सुरक्षित जगह पहुंचा चुका था। मैदान में बेचने वाले एजेंट भी सावधान हो गए। जिस वजह से पुलिस को सफलता नहीं मिली। हालांकि पुलिस गांव में लॉटरी के धंधे को बंद कराने में पूरी तरह जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments