नवीन गणेश चौधरी@समाचार चक्र
बरहेट-हूल दिवस के अवसर पर भोगनाडीह में आयोजित विकास मेला का बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन तथा पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया.इससे पहले मुख्यमंत्री चंपई सोरेन,पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,विधायक कल्पना सोरेन मुर्मू,विधायक दीपिका पांडे,विधायक स्टीफन मरांडी, सांसद विजय हांसदा के अलावे दर्जनों नेताओं ने वीर अमर शहीद सिद्धू कान्हू,चांद भैरव,फूलों-झानों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की.इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने शहीद की वंशज परिवार को सम्मानित किया.सीएम चंपई सोरेन,पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के भाषण सुनने के लिए सभा स्थल के पंडाल में कार्यक्रम प्रारंभ होने से पहले ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी.

इधर विकास मेला में लोगों को जागरूक करने के लिए सरकारी विभाग की ओर से दर्जनों स्टॉल लगाए गए थे.इन स्टॉल में लोगों को सरकार की योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई.हूल दिवस पर आयोजित मेला में विभिन्न प्रदेश तथा गांव-गांव से लोग शहीदों को नमन कर मेला का लुत्फ़ उठाने पहुंचे.मेला में ढोल-नगाड़े के साथ अमर शहीदों अमर रहे के नारो से भोगनाडीह की धरती गुंजाईमान रही .

योजनाओं का उद्घाटन तथा परिसंपत्ति का वितरण––
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया . नियुक्ति पत्र तथा परि संपत्तियों का वितरण 32217 लोगों के बीच किया गया . वही करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास तथा उद्घाटन कर झारखंड के लोगों को विकास की सौगात दी .
