समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। सदर प्रखंड के मणिकापाड़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि इब्ने साउद ने कल्पना सोरेन से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। कल्पना सोरेन को इब्ने साउद ने गुलदस्ता भी भेंट किया। झारखंड में हेमंत सोरेन के चौथी बार मुख्यमंत्री बनने और इंडिया गठबंधन सरकार की दोबारा वापसी पर बधाई दिया। कल्पना सोरेन ने भी मुखिया प्रतिनिधि का धन्यवाद किया। मणिकापाड़ा मुखिया प्रतिनिधि इब्ने साउद ने कहा कि झारखंड में लोकप्रिय नेता हेमंत सोरेन जी की सरकार की वापसी से हम सभी काफी खुश हैं। झारखंड की जनता ने दोबारा हेमंत सोरेन जी को लाकर बड़ी भूमिका निभाई है। इंडिया गठबंधन की इस जीत में कल्पना सोरेन जी की भी बड़ी भूमिका रही है। जिन्होंने पूरे चुनाव के दौरान काफी सारी रैलियां की। लोगों के बीच जाकर बीजेपी के द्वारा जो डर पैदा किया जा रहा था, उसे कल्पना सोरेन जी ने दूर करने का काम किया और एक भय मुक्त सरकार को वापस लाने में बड़ी भूमिका निभाई। इब्ने साउद ने कहा कि कल्पना सोरेन जी काफी व्यवहारिक, सरल व सहज स्वभाव की महिला है। उनसे मुलाकात कर काफी अच्छा लगा। उन्होंने झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर खुशी जताई और कहा कि निश्चित रूप से झारखंड और पाकुड़ के विकास में तेजी आएगी।