समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। अबुआ आवास योजना में लाभुकों के चयन में गड़बड़ी की शिकायतों पर कार्रवाई से मुखियाओं में निराशा है। कार्रवाई से आहत मुखियाओं ने संघ के बैनर तले शुक्रवार को लड्डू बाबू आम बागान में जरूरी बैठक बुलाई। जिसमें सदर प्रखंड के अलावा अन्य प्रखंडों से भी मुखियाओं ने हिस्सा लिया। मुखिया संघ के अध्यक्ष एवं शहरकोल पंचायत के मुखिया विकास गोंड ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मनीरामपुर के मुखिया मजिबूर रहमान के विरुद्ध डीसी के द्वारा कार्रवाई पर चर्चा हुई। मुखियाओं ने चर्चा के बाद आगे की रणनीति भी बनाई। मुखिया संघ के अध्यक्ष विकास गोंड ने कहा कि मनीरामपुर पंचायत से मिली शिकायतों पर मुखिया मजिबूर रहमान के विरुद्ध वित्तीय शक्ति रोकने की कार्रवाई की गई है। पंचायत सचिव को सस्पेंड भी किया गया है। इस कार्रवाई से जिले भर के मुखिया आहत और निराश हैं। उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है। उपायुक्त को मामले की जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए थी। संघ के माध्यम से मांग करते हैं कि जांच के उपरांत अगर मुखिया या कोई भी दोषी है, तो उनके विरुद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई हो। मुखिया संघ को किसी तरह की आपत्ति नहीं होगी। लेकिन बिना जांच के इस तरह की कार्रवाई उचित नहीं लग रहा है। मुखिया विकास गोंड ने कहा कि अबुआ आवास को लेकर सारे मुखिया परेशान है। जिस तरह सरकार ने आवास योजना को लाया, सभी मुखिया और जनप्रतिनिधियों ने सरकार के योजना का स्वागत किया। लेकिन प्रत्येक पंचायत को महज 30 से 40 करके ही टारगेट दिया गया है। जबकि प्रत्येक पंचायत में 1000 से 2000 या इससे भी अधिक आवेदन पड़े हैं। ऐसी स्थिति में जिन्हें आवास का लाभ मिलता नहीं दिख रहा, वो शिकायत लेकर पहुंच जाते हैं। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी दुःख की बात यह है कि गांव के कुछ बिचौलिए किस्म के लोग ग्रामीणों को भड़काकर शिकायत करवा रहे हैं। यह भी जांच का विषय है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुखिया के विरुद्ध इस तरह की कार्रवाई उचित नहीं लग रहा है। आज की बैठक में इस विषय पर चर्चा किया गया। आगे जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी करेंगे। बैठक में अब्दुस समद, सलीम हुसैन, लखन हेंब्रम, पीटर मरांडी, सुसन्ना मरांडी, तरेसा टुडू, पूर्णेन्दु सरकार, अतिकुर रहमान, नायका सोरेन, सुजाता हेंब्रम, मिनोति पहाड़िन, झरना मरांडी, गीता पहाड़िया, रागदा सोरेन, सुलेखा बीबी, बादल शेख, मनोज किस्कू आदि मुखिया उपस्थित थे।