पाकुड़। शहर के राज हाई स्कूल रोड स्थित द्रोणा बचपन पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़े अंग्रेजी में भाषण, नृत्य व गायन सहित अन्य रंगारंग प्रस्तुति दी। अपनी प्रस्तुतियों से बच्चों ने सबका मन मोह लिया। नन्हे-मुन्ने छात्रों ने फर्राटेदार अंग्रेजी में स्पीच देकर सबको चौंकाया। देश भक्ति गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर बच्चों ने दिल को छू लिया। एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से हर कोई बच्चों के कायल हो गए। अभिभावकों ने बच्चों को इस तरह तैयार करने के लिए द्रोणा बचपन स्कूल प्रबंधन का आभार जताया। अभिभावक अपने बच्चों की प्रस्तुति से काफी खुश नजर आए। मिश्रा सोशल फाउंडेशन के अंतर्गत संचालित द्रोणा बचपन स्कूल में यह पहला रंगारंग आयोजन था। फाउंडेशन के अध्यक्ष नलिन मिश्रा ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार करना भी हम अपना दायित्व मानते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल में अनुशासन के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना हमारी प्राथमिकता है। शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को आत्मरक्षा के लिए कराटे भी सिखाया जाता है। फाउंडेशन के सचिव निरंजन मिश्रा ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ मनोरंजन बेहद जरूरी है। इससे बच्चों का मानसिक विकास होता है। इसलिए बच्चों को स्कूल में नृत्य, गायन भी सिखाया जाता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को हर तरह से तैयार करना हम अपनी जिम्मेदारी समझते हैं। वहीं युवा समाजसेवी तस्लीम आरिफ बुलेट ने स्कूल की शिक्षिकाओं की कार्यशैली से खुश होकर उन्हें सम्मानित किया। इससे पूर्व स्कूल परिसर में झंडोत्तोलन किया गया। द्रोणा बचपन के सचिव निरंजन मिश्रा ने झंडा फहराकर तिरंगे को सलामी दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की शिक्षिका शिल्पा घोष, लाडली, मौसमी पॉल, श्वेता भारती, चांदनी, नाज, सोमा, फरहा एवं स्कूल कर्मी केया मंडल, अपर्णा, बंदना, महिदूर, संतु मंडल, मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षक नारायण चंद्र रॉय एवं डांस टीचर राजेश कुमार की सराहनीय भूमिका रही।


