हिरणपुर। थाना क्षेत्र के बेलडीहा स्थित एक चेकडैम में बीते शनिवार को स्नान करने के दौरान एक 13 वर्षीय बच्चा डूब जाने से लापता हो गया था। जिसका शव स्थानीय मछुआरों ने रविवार को बरामद किया। करीब 24 घंटे के बाद बच्चे का शव निकलने के बाद परिजन फुट-फुटकर रोने लगे।
गौरतलब है कि शनिवार करीब 11:00 बजे चेकडैम में नहाने के दौरान 13 वर्षीय छोटू मुर्मू डूबकर लापता हो गया था। स्थानीय मछुवारों द्वारा पहले दिन बच्चे की काफी खोजबीन की गई थी। परंतु बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी। इससे पहले स्थानीय मछुवारों ने बीडीओ टुडू दिलीप एवं थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि की मौजूदगी में रविवार सुबह करीब 8:00 बजे से बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी थी। जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम भी हिरणपुर पहुंची।
हालांकि एनडीआरएफ की टीम के पहुंचने से पहले ही मछुवारा बेलडीहा निवासी छोटन राय ने कांटे (झागड़) की मदद से बच्चे के शव को डैम से बाहर निकाल लिया। जिसके बाद पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनाजोड़ी स्थित सदर अस्पताल भेजा गया।