समाचार चक्र संवाददाता
विज्ञापन
पाकुड़। सिटी ट्रेनिंग सेंटर की ओर से रविवार को पाल दिवस हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष्य में शहर के वीर कुंवर सिंह भवन में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में बच्चों के लिए कई रोचक और मनोरंजक गतिविधियां कराई गई। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतिभागी बच्चों के बीच जिन गतिविधियों का आयोजन किया गया, उनमें म्यूजिकल चेयर, चम्मच दौड़, टंग ट्विस्टर सहित कई खेल शामिल थे। इन प्रतियोगिताओं में सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सिटी ट्रेनिंग सेंटर के डायरेक्टर हैदर अली ने बच्चों को सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन के जरिए कार्यक्रम में शामिल सभी छात्रों को बाल दिवस की बधाई दी। उन्होंने बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर मनाए जाने वाले इस खास दिवस के बारे में बच्चों को बताया। इस दौरान हैदर अली ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से काफी लगाव था। नेहरू जी बच्चों को ही देश का भविष्य मानते थे। उन्हें बच्चों से काफी प्यार था। इसी वजह से पंडित नेहरू को चाचा नेहरू से भी संबोधित किया जाता है। कार्यक्रम का सबसे प्रेरणादायक क्षण तब देखने को मिला जब सिटी ट्रेनिंग सेंटर के द्वारा छात्र दानिश अंसारी को एक नई साइकिल भेंट की गई। दानिश की पढ़ाई आने-जाने की समस्या के कारण प्रभावित हो रही थी और उसके पास साइकिल नहीं होने से उसे रोजाना कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इस आवश्यकता को देखते हुए सिटी ट्रेनिंग सेंटर ने उसे नई साइकिल देकर उसकी पढ़ाई में सहूलियत प्रदान की। इस अवसर पर सिटी ट्रेनिंग सेंटर के सभी ट्रेनर मौजूद थे, जिन्होंने बच्चों के उत्साहवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में बच्चों ने पूरे जोश व उमंग के साथ भाग लिया और बाल दिवस को यादगार बनाया। सिटी ट्रेनिंग सेंटर के द्वारा किया गया यह सराहनीय कार्य न सिर्फ विद्यार्थियों को प्रेरित करता है, बल्कि समाज में शिक्षा और मानवता का एक सुंदर संदेश भी देता है। कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र सीटी ट्रेनिंग सेंटर और सिटी ब्यूटी पार्लर के डायरेक्टर मो. हैदर अली एवं कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रमुख ट्रेनर सुशांत दास, प्रिया चक्रवर्ती, इब्राहिम, तरन्नुम खातून, अंजलि सिंह, प्रिया पल्लवी, डोलन भास्कर, कोमल राय, सना परवीन आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
विज्ञापन




