Homeपाकुड़शहरकोल संकुल संघ का वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया
Maqsood Alam
(News Head)

शहरकोल संकुल संघ का वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़ झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन, सोसाइटी, पाकुड़ सदर के अंतर्गत शहरकोल संकुल स्तरीय महिला प्राथमिक स्वावलंबी सहयोग समिति लिमिटेड के सखी मंडल की दीदियों के द्वारा वार्षिक आमसभा का आयोजन शनिवार को पुराना प्रखंड कार्यालय स्तिथ संकुल संघ के भवन में किया गया।

इस वार्षिक आमसभा में शहरकोल, कोलाजोड़ा, सोनाजोडी, मालपहाडी तथा पोचाथोंल पंचायत के ग्राम संगठन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। संकुल संघ के अध्यक्ष सुहागिनी बास्की के द्वारा संकुल संघ का विस्तृत जानकारी, वार्षिक आय-व्यय व मुनाफे का लेखा-जोखा का पूरा ब्योरा प्रस्तुत किया गया। वहीं अगले वित्तिय वर्ष में किये जाने वाले कार्यो के बारे में भी जानकारी दी गई। साथ ही साथ संकुल संघ के सक्रिय महिलाओ के द्वारा अपने सफलता की कहानी भी सभी के समक्ष रखा गया।

मौके पर उपस्थित जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण मिश्रा के द्वारा जेएसएलपीएस के द्वारा चल रहे विभिन्न योजनाओं जानकारी दिया गया एवं दीदियों को सखी मंडल और ग्राम संगठन का नियमित बैठक करना तथा महिलाओ को रोजगार से जोड़कर स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने पर विस्तारपूर्वक अहम जानकारी दी गई।

वहीं बीपीएम फ़ैज़ आलम ने छुटे हुए ग्रामीण महिलाओ को सखी मंडल से जुड़ने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। शहरकोल पंचायत के मुखिया विकास गौड़ के द्वारा महिलाओं को सरकार के द्वारा चल रहे विभिन्न योजनाओं पर जानकारी दिया गया। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के वरीय संकाय अमित कुमार बर्धन के द्वारा महिलाओं को दिए जाने वाले प्रशिक्षण पर जानकारी दिया गया।

इस आम सभा में मालपहाडी पंचायत के मुखिया सबिता हेम्ब्रम, स्वास्थ्य विभाग के केटीएस हफीजुल, बीएपी शबीना यास्मीन, एफटीसी सोनिका हेम्ब्रम, सामुदायिक समन्यवयक सरस्वती टुडू तथा पीआरपी अस्माउल हुसैन सहित सैकड़ों सखी मंडल की महिलाये उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments