समाचार चक्र संवाददाता
विज्ञापन
अमड़ापाड़ा। रक्तदान महादान है। रक्तदान के प्रति जनमानस में जागरूकता भी आई है। इसी के तहत स्वास्थ्य विभाग के आह्वान और डीसी मनीष कुमार ने निर्देश पर फतेहपुर स्थित सीएचसी में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 20 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। सीओ औसाफ अहमद खान, सीएचसी कर्मी व स्थानीय पत्रकार कमल पांडेय व मो शलाम ने भी रक्तदान किया। सीएचसी प्रभारी डॉ शिवम कुमार ने कहा कि प्रत्येक महीने के 24 तारीख को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बताया कि रक्तदान करने वाले व्यक्ति को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता। बल्कि शरीर और बेहतर व चुस्त हो जाता है। वैसे लोग जो सड़क हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो जाते हैं या फिर अन्य तरह के जरूरतमंद लोगों को रक्तदान में मिले रक्त से जीवन दान मिल जाता है। रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विज्ञापन



