समाचार चक्र संवाददाता
विज्ञापन

कोटालपोखर -श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति,कोटाल पोखर,थाना रोड़ के मंदिर परिसर में वर्ष-2025 में भव्य एवं आकर्षण मां दुर्गा पूजा और कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता कमिटी के अध्यक्ष साजन कुमार साह ने किया.बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया.बैठक में विधि व्यवस्था को लेकर विशेष चर्चा किया गया.श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से जुड़े कर्तव्य एवं दायित्व से जुड़े सभी विषयों पर चर्चा की गई. चंदा संग्रह करने से जुड़े कर्तव्य एवं दायित्व, दानदाताओं से चंदा संग्रह,मदों एवं पूजा कार्यक्रमों पर व्यय होने वाला राशि संग्रह के लिए दानदाताओं से सहयोग के लिए संपर्क करने आदि पर चर्चा की गई.कमिटी के अध्यक्ष साजन कुमार साह ने बताया की इस बार दुर्गापूजा भव्य तरीके से आयोजन किया जायेगा.सांस्कृतिक कार्यक्रम,ग्रुप डांस, डांडिया,सहित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे.मौके पर राजीव गुप्ता,शिक्षक राजकुमार साह,डॉक्टर सुनील साहिल,पियूष मिश्रा,रितेश भगत,अजित कुमार साह डॉक्टर सोनू भगत,शंकर साह आदि मौजूद थे.
विज्ञापन
