समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। नगर परिषद के द्वारा निकाले गए टेंडर का कार्यादेश किस ठेकेदार को मिलेगा, अब यह कमिटी तय करेगी। कमिटी के अवलोकन के बाद ही योजनाओं का आवंटन होगा। कमिटी में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, पथ प्रमंडल, भवन प्रमंडल, विद्युत विभाग एवं जिला अकाउंट ऑफिसर बतौर सदस्य शामिल होंगे। इन सदस्यों के द्वारा योजनाओं का अवलोकन किया जाएगा। इसके बाद कौन सा योजना किस ठेकेदार को आवंटन करना है, इस पर सहमति बनने के बाद कार्यादेश जारी किया जाएगा। नगर परिषद के प्रशासक कोसलेश यादव ने कहा है कि 25 अलग-अलग योजनाओं के लिए 134 ठेकेदारों ने टेंडर डाला है। निविदा या टेंडर का अवलोकन कमिटी करेगी और इसके बाद ही घोषणा किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही कमिटी की बैठक बुलाई जाएगी। कमिटी की बैठक में प्रशासक कौसलेश यादव अध्यक्षता करेंगे। बता दें कि नगर परिषद के द्वारा कुल साढ़े पांच करोड़ की 25 अलग-अलग योजनाओं का टेंडर निकाला गया है। गत 26 अगस्त को ही टेंडर खुलना था। जिसमें 134 ठेकेदारों ने टेंडर डाला है। यह माना जा रहा है कि योजनाओं के आवंटन में पारदर्शिता बनी रहे, इसलिए कमिटी के माध्यम से आवंटन का निर्णय लिया गया है। इधर टेंडर आवंटन में हो रही विलंब को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। निविदा निकालने के बाद से ही टेंडर मैनेज की चर्चा थी। इधर टेंडर मैनेज की चर्चा एक बार फिर छिड़ गई है।