समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। जिले के हिरणपुर अंचल क्षेत्र के अंगूठियां गांव के फूलो राय, बाबूलाल राय एवं विष्णु राय ने राय एंड राय माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अनिल कुमार पर पत्थर खनन के नाम पर खेती जमीन को हड़पने का आरोप लगाया है। उक्त रैयतों ने डीसी से लिखित शिकायत करते हुए डायरेक्टर अनिल कुमार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन में जिक्र किया है कि आसनजोला मौजा (83) के दाग संख्या 573, 574, 575, 576 एवं 577 पी में 7 एकड़ भूमि पर पत्थर खनन पट्टा के लिए रैयतों की अनुपस्थिति में ग्राम सभा किया गया है। ग्राम सभा के बारे में हम रैयतों को कोई जानकारी नहीं दी गई है। यह भी कहा है कि पत्थर खनन के लिए बिहार के शेखपुरा जिला के रहने वाले कंपनी के डायरेक्टर अनिल कुमार से किसी तरह की बातचीत भी नहीं हुई है। आरोप लगाया है कि कंपनी ने जालसाजी कर खेती जमीन को हड़पने की कोशिश की है। पत्थर खनन के लिए पट्टा देने में हम लोगों का किसी प्रकार की सहमति नहीं है। इसलिए हम गरीब रैयतों के जमीन को जालसाजी कर हड़पने की कोशिश करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करें। इधर इस मामले में कंपनी के डायरेक्टर अनिल कुमार से संपर्क नहीं हो पाया। जिस वजह से उनका पक्ष नहीं रखा जा सका।