समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़ । शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के निधन पर कांग्रेस भवन में शोक सभा का आयोजन हुआ। जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार एवं प्रखंड अध्यक्ष मंसारुल हक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शोक सभा में शिक्षा मंत्री के आत्मा की शांति की प्रार्थना की। दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।
जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार ने कहा कि झारखंड प्रदेश के एक जुझारू नेता का इस तरह चले जाना अपूरणीय क्षति है। उन्होंने राज्य में शिक्षा व्यवस्था को एक नई दिशा दी। कोरोना काल में भी शिक्षा व्यवस्था को पटरी से उतरने नहीं दिया। ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था एवं अन्य माध्यमों से छात्रों को लाभांवित करते रहे। उनका निधन पूरे प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है।
मौके पर अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष शाहीन परवेज, हबिबुर रहमान, सानू शेख, फरमान अली, नईम शेख, मिलन शेख आदि शामिल हुए।