समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़िया । प्रखंड के कृषि विकास क्लब ओरपाड़ा की ओर से तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट में गुरुवार को मुख्य अतिथि कांग्रेस जिला महासचिव व युवा नेता दाऊद मरांडी सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ।
प्रतियोगिता प्रारंभ से पूर्व युवा नेता दाऊद मरांडी के द्वारा फुटबॉल को किक मारकर प्रारंभ किया गया। प्रतियोगिता प्रारंभ होने से पूर्व मुख्य अतिथि दाऊद मरांडी के द्वारा खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाते हुए खेल को और भी बेहतर तरीके से खेलने को लेकर प्रोत्साहित किया गया। फुटबॉल टूर्नामेंट पहला मुकाबला जोंका गाँव की टीम बनाम एसके सोगले टीम के बीच खेला गया।
वही पहला मुकाबला में जोंका गांव की टीम एक गोल से विजई रहा। क्लब के सदस्यों ने बताया कि यह प्रतियोगिता आज से 3 दिनों तक चलेगी फाइनल मुकाबला शनिवार को होगा और साथ ही फाइनल विजेता के लिए एक बड़ा खस्सी एवं उपविजेता के लिए एक छोटा खस्सी दिया जाएगा।
मौके पर रोबिन सोरेन, लाल मुर्मू, प्रकाश हेम्ब्रम, उमाशंकर सिंह, पप्पू साह, संग्राम हेम्ब्रम, हथियार हेम्ब्रम, नरेश शाह, अरुण कुमार दास, बबलू हेम्ब्रम, कार्तिक हेम्ब्रम, सहित क्लब के अन्य सदस्य खिलाड़ी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।