समाचार चक्र संवाददाता
विज्ञापन

पाकुड़ । देश कठिन परिस्थिति से गुजर रही है। अराजकता का माहौल बना हुआ है। लोकतंत्र और संविधान पर प्रहार किया जा रहा है। भाईचारा और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस पार्टी ही देश को संकट से उबार सकती है। उक्त बातें मंत्री आलमगीर आलम ने रविवार को हरिहरा गांव में कही।
विज्ञापन

मंत्री आलम गांव में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करने पहुंचे थे। यहां आयोजित सभा में मौजूद ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि कुछ लोग मदारी की तरह आएंगे और आपको हमदर्दी दिखाएंगे। लेकिन तय आपको करना है कि कौन क्या है ? भाईचारा और सौहार्द हमारी संस्कार में शामिल है। आप और हम मिलकर इसे बरकरार रखेंगे। भाईचारा और सौहार्द बिगाड़ने वालों को आपको जवाब देना है। आने वाले समय में आपको तय करना है कि आपकी सुरक्षा के लिए कौन खड़ा है। भाईचारा और सौहार्द शांति बनाए रखने में कौन आगे हैं। आपकी अगली पीढ़ी कैसे सुरक्षित रहे ? आपके आने वाले पीढ़ी को अच्छा माहौल मिले। आप खुद इस पर विचार करेंगे।
विज्ञापन

मंत्री आलमगीर आलम ने भाजपा और केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश में अराजकता का माहौल है। भाईचारा और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। लोकतंत्र और संविधान पर प्रहार किए जा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ही देश को ऐसी संकट से उबार सकती है। आप कांग्रेस का साथ दें, कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है।