Homeपाकुड़कांग्रेस प्रदेश सचिव तनवीर आलम ने सुनी समस्या, समाधान का दिया आश्वासन
Maqsood Alam
(News Head)

कांग्रेस प्रदेश सचिव तनवीर आलम ने सुनी समस्या, समाधान का दिया आश्वासन

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

सामचार चक्र संवाददाता

विज्ञापन

add

पाकुड़। कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम रविवार को पाकुड़ पहुंचे। उन्होंने जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया। कार्यकर्ताओं से हालचाल पूछा और उनकी समस्याओं से भी अवगत हुए। तनवीर आलम ने कार्यकर्ताओं का हौंसला अफजाई करते हुए संगठन मजबूती को लेकर काम करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप ही संगठन की रीढ़ है। आपके बिना संगठन का कोई औचित्य नहीं है। आपकी मेहनत का परिणाम भी साफ दिखाई दे रहा है। आपसे बस अपील है कि आम जनता से संपर्क बनाए रखें। उनकी जरुरत और समस्याओं को जानने का प्रयास करें। इसके साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान भी निकालें। अगर आप किसी समस्या का समाधान नहीं कर पा रहे हैं तो हमें बताइए। अधिकारियों से मिलकर आम जनता की समस्यायों को दूर करने का काम करें। बैठक के दौरान नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने प्रदेश महासचिव के समक्ष बिजली, पानी, खान्न आपूर्ति, चापाकल, पीसीसी रोड, डीप बोरिंग जैसी समस्या को उनके समक्ष रखा। तनवीर आलम ने विभिन्न समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों से तत्काल समाधान कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बारी-बारी से मुलाकात कर संगठनात्मक गतिविधियों, जनसमस्याओं एवं आगामी कार्यक्रमों पर गहन चर्चा की। हर कार्यकर्ता की बात ध्यानपूर्वक सुनते हुए समाधान के लिए उचित दिशा-निर्देश भी दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार ने किया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि बैठक में अब तक लंबित जनसमस्याओं की समीक्षा की गई।आगामी कार्ययोजना को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मौके पर प्रदेश सचिव सेमिनूल इस्लाम, प्रखंड अध्यक्ष मानसारुल हक, जिला प्रवक्ता मुख्तार हुसैन, असद हुसैन, मजीबुर रहमान, शहनाज बेगम, आमिर हमजा, रामविलास महतो, मोनिता कुमारी, बुलबुल आलम, जमाल हाजी, गुलाम रसूल मौजूद थे।

विज्ञापन

polytechnic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments