समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़ । मोदी सरकार की नीतियों के कारण बढती हुई महंगाई और बेरोजगारी ने लोगों की रोजी-रोटी पर जारी संकट को और बढ़ा दिया है। दुसरी ओर इस सरकार के चहेते पूंजीपतियों की चांदी हो गई है जो न केवल देश की राष्ट्रीय संपत्ति को दोनों हाथों से लूट रहें हैं बल्कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और सरकारी बीमा कंपनियों को चूना लगाकर हमारे देश के वित्तीय संस्थानों को खोखला कर रहे हैं।
संसद सत्र के दौरान दोनो सदनों मे विपक्ष द्वारा बार – बार मांग किए जाने के बावजूद केंद्र सरकार अपने चहेते पूंजीपतियों के काले कारनामों पर चर्चा कराने के लिए तैयार नहीं हुई और सत्तारुढ दल द्वारा ही हंगामा कर संसद की कार्यवाही को ठप्प करा दिया गया और बिना बहस कराए ही केंद्रीय बजट को पास कराने का गैर संसदीय हथकंडा अपनाया गया।
यह बात सीपीआई (एम) की संताल परगना रिजनल कमिटी की बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य और पूर्व सांसद डॉ. रामचंद्र डोम ने कही। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहा कि मोदी सरकार और उनकी पार्टी भाजपा अपनी जनविरोधी नीतियों से ध्यान हटाने के लिए हमारे परंपरागत पर्व – त्योहारों का इस्तेमाल अपने विभाजनकारी एजेंडे को लागू करने के लिए कर रही है। हाल ही में रामनवमी के अवसर पर आरएसएस – भाजपा के उत्पाती तत्वों ने जिस तरह साहेबगंज जिले समेत राज्य के कई जिलों में अफवाह और उन्माद फैलाकर सांप्रदायिक धुव्रीकरण की घिनौनी साजिश की है। इसकी जितनी भी भर्त्सना की जाए वह कम है। भाजपा की कोशिश है कि जैसे – जैसे चुनाव का समय करीब आता जाए वैसे – वैसे सांप्रदायिक धुव्रीकरण को तेज किया जाए। इसलिए राज्य के वामदलों ने आने वाले दिनों में अन्य धर्मनिरपेक्ष शक्तियों को साथ लेकर भाजपा के इस विभाजनकारी सांप्रदायिक एजेंडे के खिलाफ पुरे झारखंड में एक बड़ा और प्रभावी अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया है।
बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव पर भी चर्चा हुई और वामदलों व अन्य धर्मनिरपेक्ष पार्टियों से इस सबंध में विचार – विमर्श कर सीटों को चिन्हित किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में पार्टी की संताल परगना रिजनल कमिटी के अंतर्गत आने वाले सभी 6 जिलों के जिला सचिवों के अलावा इस इलाके के सभी राज्य कमिटी सदस्य, ट्रेड यूनियन, किसानसभा, युवा, छात्र महिलाओं के जनसंगठनों के पदाधिकारी तथा राज्य सचिवमंडल सदस्य मो. इकबाल, सुरजीत सिन्हा समेत पाकुड़ और साहेबगंज जिले के सभी जिला कमिटी सदस्यों ने हिस्सा लिया।
बैठक की अध्यक्षता रिजनल कमिटी के संयोजक मो. इकबाल ने की।
इसे भी पढ़े-
- हाईटेक हुई पाकुड़ नगर की पुलिस-पेट्रोलिंग टीम की भी होगी मॉनिटरिंग
- आग से तीन घर जले, अनाज कपड़े सहित सारा सामान जलकर राख
- भाजपा नेता ने स्कूल का किया निरीक्षण, नई शिक्षा नीति की दी जानकारी
- अमड़ापाड़ा बीडीओ ने दिखाई मानवता, दो घायलों को सरकारी वाहन में उठाकर कराया इलाज
- हाईटेक हुई पाकुड़ नगर की पुलिस-पेट्रोलिंग टीम की भी होगी मॉनिटरिंग
- साल भर से ठप पेयजलापूर्ति योजना, गर्मी में भी नहीं बुझा पा रहा लोगों की प्यास
- स्वर्गीय साइमन मरांडी आदिवासी व मूलवासियों के हितैषी थे: विधायक दिनेश मरांडी
- तेज धूप और गर्म हवाओं से बच्चों के स्वास्थ्य को खतरा, स्कूलों को बंद रखने की मांग
- लाठीचार्ज के खिलाफ सीएम का जलाया पुतला
- नवीनगर एवं नसीपुर पंचायत भवन में सप्ताहिक पंचायत दिवस कार्यक्रम का डीडीसी ने किया निरीक्षण