समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। पाकुड़-बरहरवा मुख्य सड़क पर काशीला चेकपोस्ट से थोड़ी दूर बाइक चालक ने साइकिल सवार को पीछे से जोरदार धक्का मार दिया। जिससे साइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान पास के ही वीर गोपालपुर गांव के लोबिन हेंब्रम के रूप में हुई है। लोबिन की उम्र 22 साल के आसपास बताई जा रहा है। वहीं बाइक सवार दोनों युवक केकेएम कॉलेज के पास बलियाडांगा का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना के विरोध में मृतक युवक के परिजनों ने स्थानीय ग्रामीण के साथ सड़क को जाम कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक युवक लोबिन हेंब्रम साइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान बाइक सवार युवकों ने पीछे से जोरदार धक्का मार दिया। धक्का लगते ही साइकिल सवार युवक सड़क पर गिर पड़ा। जिससे उसके सर पर गंभीर चोटें आई और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं बाइक सवार दोनों युवक भी सड़क पर गिर पड़ा। दोनों युवक को भी हल्की चोटें आई है। मृतक युवक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। इधर समाचार प्रेषण तक सड़क जाम जारी थी।
