समाचार चक्र संवाददाता
बरहरवा-प्रखंड क्षेत्र के श्रीकुंड गुमानी स्थित अबू बक्र सिद्दीक कॉलेज गुमानी के प्रांगण में दस्तारबंदी समारोह का आयोजन हुआ। अस-सलाम एजुकेशनल सेंटर गुमानी की देखरेख में एक बहुत सक्रिय और गतिशील धार्मिक और शैक्षणिक संस्थान अबू बक्र सिद्दीक कॉलेज गुमानी का शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 के लिए वार्षिक परीक्षाओं की श्रृंखला के बाद अस-सलाम एजुकेशनल सेंटर के निर्देशक अकील अख्तर की अध्यक्षता में दस्तारबंदी समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें कई तरह के कार्यक्रम पेश किए गए। दस्तारबंदी समरोह उन छात्रों के सम्मान में आयोजित किया जाता है जो मदरसा शिक्षा के अंतिम चरण फज़ीलत संपन्न करते हैं,ऐसे ही छात्रों के सम्मान के लिए इस विदाई प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसी प्रकार जो बच्चे सम्पूर्ण क़ुरआन को याद कर लेते हैं उन (हाफिज़ों) के सम्मान लिए भी यह प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस साल अबू बक्र सिद्दीक कॉलेज गुमानी में कुल 18 छात्रों ने फज़ीलत की डिग्री प्राप्त की, साथ ही 10 छात्र पवित्र क़ुरआन के हाफ़िज़ बने। यह पल उन छात्रों के लिए बड़ा ही गौरवान्वित करने वाला था। कार्यक्रम में सभी भाषाओं अरबी, उर्दू, इंग्लिश, हिन्दी, बंगाली में छात्रों ने भाषण प्रस्तुत किए,बच्चों ने क़ुरआन की तिलावत से वातावरण को शुद्ध बना दिया, बच्चों के प्रदर्शन के समापन के बाद वार्षिक परीक्षा में पोजीशन लाने वालों को उपहार दिए गए, फारिग होने वाले छात्रों को दस्तार (पगड़ी) व असा (लाठी) दी गईं और सबको पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दस्तारबंदी कार्यक्रम हो जाने के बाद वहाँ उपस्थित अतिथि गण में से कुछ को अपनी प्रतिक्रिया तथा छात्रों के लिए मार्गदर्शन और सलाह प्रस्तुत करने हेतु आमंत्रित किया गया,जिसमें कई लोगों ने छात्रों की इस शानदार उपलब्धी पर बधाई दी और आगे के जीवन के लिए दुआएँ दीं,अंत में युवा नेता अफीफ अमसल ने छात्रों को क़ीमती बातेँ बताते हुए उन्हें समाज में सुधार लाने और अत्याचार को समाप्त करने में अपनी भूमिका निभाने की नसीहत दी, फिर समरोह के सभापति पूर्व विधायक अक़ील अख्तर ने छात्रों की इस उपलब्धी पर अल्लाह का शुक्र अदा किया और अपनी जेब से पुरस्कार भी दिया। साथ ही छात्रों को पैगंबर मुहम्मद (उन पर शांति हो) के उच्च चरित्र को अपनाने पर ज़ोर दिया। अंत में अबू बक्र सिद्दीक कॉलेज के प्रिंसिपल शैख ख़ैरुल इस्लाम मदनी ने वार्षिक शिक्षा रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि यहाँ दीनी शिक्षा के साथ साथ आधुनिक शिक्षा भी दी जाती है, इस के लिए कई विभाग कार्यरत हैं जैसे स्पोकन इंग्लिश कोर्स,कम्प्यूटर कोर्स, सिलाई कोर्स आदि,इस्लाम के प्रति फैली गलतफहमियों को समाप्त करने के लिए इस्लामी शिक्षा में पारंगत होना अति आवश्यक है और कॉलेज की स्थापना का मूल उद्देश्य यही है, इस लिए छात्रों को चाहिए कि इसे हमेशा याद रखें।
मौके पर अबू बक्र सिद्दीक कॉलेज गुमानी के सभी सदस्य छात्र शिक्षक के साथ साथ बाहर से अतिथि और अभिभावक गण उपस्थित रहे,युवा नेता अफीफ अमसल,अमीनुल हक़, आइशा सिद्दीक़ा कॉलेज के डीन शैख बुरहानुद्दीन सलफी,मोसब्बर आलम और मुईनुल हक़ साथ ही अबू बक्र सिद्दीक कॉलेज के सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे. जिनमें शैख अब्दुल मुईद मदनी,शैख किफायतुल्लाह फारिस,शैख अशरफ शाकिर रियाज़ी,शैख रैहान सलफी,शैख महमूद सलफी,शैख वलियुल्लाह फैज़ी आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।