समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। शहर के हरिण डांगा बाजार में गोयल इलेक्ट्रॉनिक में जिओ मार्ट डिजिटल का सोमवार को जिले के उपयुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने संयुक्त रूप से विधिवत्त फीता काटकर वैदिक मंत्रोचारु के पश्चात दुकान का उद्घाटन किया। दुकान की ओपनिंग के पूर्व पंडित दीपक शास्त्री के द्वारा विधिवत पूजन के पश्चात दुकान का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर दुकान के प्रोपराइटर अनिल गोयल के द्वारा बताया गया कि पाकुड़ के लोगों को जिओ मार्ट डिजिटल के तहत अब जो भी सामान उन्हें ऑनलाइन रेट पर जिओ मार्ट के साइट पर होगा उन्हें ऑल इंडिया में मेरे शॉप के माध्यम से बिल पे कर उपलब्ध कराया जा सकेगा ।अब लोग अपने दूर-दराज के रिलेशन को भी यही से अपना ऑनलाइन ऑर्डर कर यहां बिल पे कर सामान मेरे द्वारा डिलीवरी कराया जा सकता है। पाकुड़ में इस तरह की पहली बार ऐसी सुविधा मिलने की बात सुन शहर के लोगों में भी हर्ष देखा जा रहा है.लोग अपने दूर दराज के रिलेशन को अब यही से कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान उन तक उपलब्ध कराना चाहे तो वह गोयल इलेक्ट्रॉनिक से बिल पे कर ऑनलाइन ऑर्डर के माध्यम से वहां उन्हें डिलीवरी दिला सकते हैं। दुकान के उद्घाटन के मौके पर पंडित दीपक शास्त्री, डीसी के ओ एस डी विकास त्रिवेदी,विकास जैन ,निर्मल जैन ,मनीष गोयल, राधेश्याम गोयल, निर्मल जैन, सुरेश जैन, विष्णु साह,हिसाबी राय ,राणा शुक्ला,अशोक प्रसाद सहित दर्जनों शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।