समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़-हिरणपुर चौक स्थित स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थल का जीर्णोद्वार अनावरण के साथ उनके जयंती का आयोजन किया गया.उपायुक्त मनीष कुमार ने इस अवसर पर उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं कमिटी के सदस्यों को विशेष धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हिरणपुरवासियों का परिकल्पना था कि सुभाषचन्द्र बोस जी के प्रतिमा का जीर्णोद्धार अनावरण किया जाए।

उन्होंने कहा कि इस बार मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सभी उपायुक्त को निर्देश दिया है कि सभी जगह पर अपने-अपने क्षेत्र में सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से अच्छा कार्य करना है और इस दिशा में पूरा जिला प्रशासन अपनी तरफ से तत्परता के साथ लगा हुआ है। जिस प्रकार सभी सदस्यों ने पाई-पाई जोड़कर 1989 में इस चौराहे को बनाया और समाज के लिए अन्य प्रेरणादायक कार्य भी किए, हिरणपुर के युवाओं को कमिटी के पुराने सदस्यों से सीखने की जरूरत है।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने तो युवाओं को जोड़ने का कार्य किया था तथा हमारे देश की आजादी के लिए उनका जो योगदान है उसकी व्याख्यान करने में शब्द कम पड़ जाएंगे। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि अपने-अपने पर्सनल इंटरेस्ट को पीछे रखकर सामाजिक कार्यों,स्वच्छता के प्रति आगे बढ़ने की जरूरत है।हिरणपुर के युवाओं के लिए पठन-पाठन बेहतर करने को लेकर लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा।पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने लोगों को सड़क किनारे अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी तथा एक बेहतर समाज के निर्माण के लिए लोगों को प्रशासन का सहयोग करने का अपील किया।मौके पर उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया,अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी,विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह,लिट्टीपाड़ा बीडीओ संजय कुमार,हिरणपुर बीडीओ टुडु दिलीप,अंचलाधिकारी मनोज कुमार एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
