Homeपाकुड़डीसी ने समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में पेंशन शिविर की...
Maqsood Alam
(News Head)

डीसी ने समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में पेंशन शिविर की दी जानकारी

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

पाकुड़। उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बर्णवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को जिला समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक हुई। जिसमें समाज कल्याण विभाग के समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने क्रमवार सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, पोषण ट्रैकर एप, आंगनबाड़ी केंद्र के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बर्णवाल के द्वारा सर्वप्रथम पोषण ट्रैकर एप में वजन, लंबाई, गृहण भ्रमण से संबंधित लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत उपलब्धि के लिए निदेश दिया गया।

विज्ञापन

Drona

वहीं बताया कि मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 20 फरवरी से 22 फरवरी तक विशेष कैंप पंचायत वार आयोजित होना है। जिसमें 50-60 वर्ष के सभी गैर सरकारी महिलाओं तथा एससी-एसटी पुरूषों को वृद्धा पेंशन हेतू लाभ दिलाने के लिए आवेदन भराया जाना है। इस संबंध में बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित करने का निदेश दिया गया। साबित्रीवाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की उपलब्धि शतप्रतिशत प्राप्त करने हेतू शिक्षा विभाग से आंकड़ा प्राप्त कर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा जिलें के विभिन्न सूदूरवर्ती चयनित ईलाकों में सभी 213 आंगनबाड़ी केंद्र का नया पूर्व निर्मित भवन निर्माण का कार्य कराने हेतू निदेश दिया गया।

विज्ञापन

add

बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडीस बाड़ा, महेशपुर सीडीपीओ एवं लिट्टीपाड़ा सीडीपीओ, सभी महिला पर्यवेक्षिका एवं कर्मी उपस्थित थे।

विज्ञापन

polytechnic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments