ललन झा @समाचार चक्र
अमड़ापाड़ा। उपायुक्त मनीष कुमार ने रविवार को प्रकृति विहार का भौतिक मुआयना किया। उनके साथ डीडीसी महेश कुमार संथालिया सहित बीडीओ प्रमोद कुमार गुप्ता और सीओ औसफ़ अहमद खान मौजूद थे। डीसी का यह निरीक्षण अथवा मुआयना लंबे समय से उपेक्षित पार्क प्रकृति विहार के सौंदर्यीकरण व संवर्धन की दिशा में एक साकारात्मक पहल है। डीसी ने प्रकृति विहार के बाहर और अंदर के संपूर्ण हिस्से को देखा। बीडीओ व सीओ से तमाम आवश्यक जानकारी लिया। उन्होंने हवामहल, सन राइज व सनसेट व्यू पॉइंट, पिकनिक स्पॉट , बंद पड़े कैफेटेरिया, अस्तित्व खो चुका लिली पोंड, वाटर व लाइट की व्यवस्था, बोटिंग के लिए प्रस्तावित तालाब, टॉयलेट , फूल -पौधों आदि का निरीक्षण किया। पार्क को कैसे विकसित किया जाय, कैसे इसे और बेहतर किया जा सके, इसका समुचित निर्वहन कैसे हो, इसके आकर्षण को कैसे बढ़ाया जाय आदि तमाम बिंदुओं पर अधिकारियों से चर्चा किया। सबसे अहम कि इसके जरिए रोजगार जेनेरेट हो, राजस्व में वृद्धि हो यह भी प्रशासन का प्रमुख उद्देश्य है। अंत में डीसी, डीडीसी, बीडीओ व सीओ ने पार्क में अशोक का पौधरोपण भी किया। इस दौरान डीसी मनीष कुमार ने कहा कि प्रकृति विहार एक नेचुरल स्पॉट है। यह धरोहर है। जिला प्रशासन का यह प्रयास रहेगा कि इसे बेहतर कैसे बनाया जाय। उन्होंने कहा कि पार्क के विकास और निर्वहन के हर संभव प्रयास किए जाएंगे।