समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला परियोजना प्रबंधक, ई-पंचायत, सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, डीपीएम, सभी प्रखंड समन्वयक, पं. रा. स्व. परि., सभी मुखिया एवं सभी पंचायत सचिव के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। उपायुक्त ने सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, सभी पंचायतों में स्थित सभी आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय एवं स्वास्थ्य उपकेंद्रों का 15 दिनों के अंदर सर्वे कर सभी जगह पेयजलापूर्ति, शौचालय ठीक करने, हैंडवाश यूनिट बनाने हेतु निर्देशित किया गया। उपायुक्त मनीष कुमार के द्वारा पंचायत सचिवालय भवन को आदर्श पंचायत सचिवालय भवन में परिवर्तित करने हेतु पंचायत सचिवालय भवनों को प्रतिदिन ससमय खोलने, पंचायत सचिव द्वारा बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज करने, आधारभूत सुविधा यथा पेयजल, क्रियाशील शौचालय, जनप्रतिनिधियों एवं पंचायतस्तरीय कर्मियों के कक्ष के आगे नेम प्लेट, फूल के गमले, नोटिस बोर्ड, वाइट बोर्ड, सुझाव पेटी, सभी कमरों के दरवाजों एवं खिड़कियों में पर्दा, पेपर स्टैंड एवं दैनिक समाचार पत्रों की उपलब्धता, झंडोतोलन हेतु स्थल का निर्माण इत्यादि कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश सभी मुखिया एवं पंचायत सचिव को दिया।बैठक के दौरान उपायुक्त ने 15 वें वित्त आयोग के तहत खर्च की जाने वाली राशि की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर एवं पंचायत समिति स्तर पर खर्च की गई राशि की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। बैठक के दौरान उन्होंने ने संबंधित मुखिया एवं पंचायत सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत स्तर जररूत की योजनाओं का चयन कर निर्माण पर राशि खर्च करें। पंचायत के सभी खराब पड़े जलमीनार एवं खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक करना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त सर के द्वार बहुत अच्छा काम हो रहा है ।आंगनबाड़ी केंद्र का विकास होगा सुसज्जित किया जाए गा ।धन्यवाद