समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रांची स्थित आवास में शिष्टाचार मुलाकात कर नववर्ष की बधाई दी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने गुलदस्ता भेंट किया और नए साल की शुभकामनाएं दी। इस दौरान पाकुड़ जिले के विकास कार्यों सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। पाकुड़ में सरकारी योजनाओं को पारदर्शिता के साथ धरातल पर उतारने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने की दिशा में हो रहे कार्यों पर चर्चा हुई। इस दौरान पाकुड़ जिले को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में किए जा रहे कार्यों पर भी चर्चा की गई। नए साल में दृढ़ संकल्प के साथ जिले को आगे बढ़ाने के लिए काम करने की बात कही गई। बता दें कि उपायुक्त मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के नेतृत्व में पाकुड़ जिले में हो रहे कार्यों से पाकुड़ वासियों में उम्मीद की नई किरण जगी है। शहरी सौंदर्यीकरण की बात करें या जाम की समस्याओं को दूर करने की बात हो, विकास कार्यों में आई तेजी या फिर अवैध कार्यों के घटते ग्राफ की बात करें, हर तरफ बदलाव जरूर नजर आने लगी है। लोगों में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के कार्यों की चर्चा के साथ ही प्रशंसा भी हो रही है।