Homeपाकुड़दुर्गा महोत्सव को लेकर डीसी-एसपी ने जारी किया संयुक्त आदेश
Maqsood Alam
(News Head)

दुर्गा महोत्सव को लेकर डीसी-एसपी ने जारी किया संयुक्त आदेश

प्रशासन अलर्ट, सोशल मीडिया पर पैनी नजर, अफवाह फैलाई तो खैर नहीं

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़। जिले में शांतिपूर्ण तरीके से सौहार्दपूर्ण माहौल में दुर्गा महोत्सव संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार है। किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार है। प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी है और अधिकारी अलर्ट मोड में काम कर रहे है। प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। विभिन्न चौक-चौराहों व पूजा पंडालों के आस-पास श्रद्धालुओं की सुरक्षा व भीड़ नियंत्रण के लिए मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी, पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। इधर उपायुक्त मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने संयुक्त आदेश भी जारी कर दिया है। बता दें कि गुरुवार को सप्तमी की संध्या में सभी पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मां दुर्गा के पट खुल जाएंगे। वहीं 10 अक्टूबर को महासप्तमी, 11 अक्तूबर को महाअष्टमी व महानवमी तथा 12 अक्तूबर को विजयादशमी है। दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए विशेष चौकसी एवं सतर्कता बरतने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया है। दुर्गापूजा के अवसर पर जिला में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के 139 स्थलों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। दुर्गापूजा के अवसर पर समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।

असामाजिक तत्वों व अफवाह फैलाने वालों पर रहेगी पैनी नजर

दुर्गापूजा के दौरान असामाजिक तत्वों व अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखने एवं आवश्यकता पड़ने पर उनके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश भी पदाधिकारियों को दिया गया है। इस दौरान सोशल मीडिया पर किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने व नफरत फैलाने की कोशिश करते पाए जाने पर आरोपित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने पदाधिकारियों को अपने सूचना तंत्र को सुदृढ़ करने व उचित समय पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

कंट्रोल रूम से ली जाएगी पल-पल की जानकारी

उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि दुर्गापूजा के सफल क्रियान्वयन को लेकर समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। जहां अलग-अलग शिफ्ट में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। यहां से पूरे जिले की मॉनिटरिंग होगी।जिला नियंत्रण कक्ष के मोबाइल नंबर 9262998612 पर किसी भी प्रकार की सूचना दी जा सकती है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में परियोजना निदेशक आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, मुख्यालय डीएसपी जितेंद्र कुमार रहेंगे।अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि एक अग्निशमन दस्ता फूल टैंक पानी सहित तथा तुरंत उपयोग की स्थिति में अग्निशमन कर्मियों के साथ जिला नियंत्रण कक्ष में 09 अक्टूबर से दुर्गापूजा के समापन तक स्टैंडवाय में रखेंगे।

सांप्रदायिक भावना का रखें खास ख्याल

उपायुक्त मनीष कुमार ने दुर्गापूजा को लेकर श्रद्धालुओं व आयोजकों से अपील किया है कि शांतिपूर्ण पूजा के आयोजन में जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। वाहनों को उचित व निर्धारित जगहों पर पार्क करें व सुगम यातायात के लिए कम से कम वाहनों का प्रयोग करें। भ्रमण के दौरान छोटे बच्चों के पॉकेट में अभिभावकों का नाम, पता व मोबाईल नंबर लिखा पूर्जा, पर्ची जरूर डालें। सभी लोग साम्प्रदायिक भावना का ख्याल रखें तथा प्रेम व सदभावना के साथ त्योंहार मनाएं। संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति के संबंध में स्थानीय पुलिस 100 टोल फ्री व प्रशासन जिला नियंत्रण कक्ष मोबाइल नंबर 9262998612 को सूचित करें।

अफवाहों पर ध्यान नहीं दें, सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट से बचें

उपायुक्त ने कहा कि डीजे का प्रयोग न करें। अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। सोशल मीडिया की खबरों का एक बार सत्यापन जरूर कर लें। कीमती जेवरात, गहनों सामानों आदि के प्रयोग से परहेज करें व संदिग्ध वस्तुओं को न छूएं। संदिग्ध वस्तुएं दिखने पर तत्काल इसकी जानकारी नजदीकी पुलिस पदाधिकारी को दें। किसी भी समुदाय, व्यक्ति विशेष, धर्म समाज को ठेस पहुंचाने वाले गाने का प्रयोग ना करें। जिससे कि सामाजिक सौहार्द बिगड़े। किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना, फोटो, वीडियो व धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया में शेयर नहीं करें।

मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में होगी पुलिस बल की तैनाती- एसपी

पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि दुर्गापूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर सभी एसडीपीओ एवं थानाध्यक्ष, पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि शहर व आसपास विभिन्न चौक-चौराहों में खासकर संवेदनशील मोहल्ले को अति संवेदनशील इलाकों में पुलिस की खासतौर पर नजर बनी रहेगी। साथ ही हर गतिविधि व पल पल की खबर उन्हें अपने वरीय अधिकारियों को देना होगा। सुनसान इलाकों में स्थानीय थाना की द्वारा पेट्रोलिंग गश्ती लगातार करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments