Homeपाकुड़हावड़ा डिवीजन के डीसीएम ने गरीबों संग नि:शुल्क भोजन का उठाया लुत्फ,...
Maqsood Alam
(News Head)

हावड़ा डिवीजन के डीसीएम ने गरीबों संग नि:शुल्क भोजन का उठाया लुत्फ, लुत्फल हक की जमकर की तारीफ

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़। पाकुड़ रेलवे स्टेशन परिसर में समाजसेवी लुत्फल हक की ओर से नियमित रूप से संचालित निःशुल्क भोजन का गुरुवार की शाम पाकुड़ पहुंचे हावड़ा डिवीजन के डीसीएम एचएन गांगुली ने गरीबों के साथ लुत्फ उठाया। उन्होंने समाजसेवी लुत्फल हक के साथ मिलकर गरीबों की थाली में भोजन भी परोसा। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता हिसाबी राय भी मौजूद थे। उन्होंने रेलवे स्टेशन परिसर में अपने हाथों से भोजन परोसा और उनसे बातचीत भी की। इस दौरान जानकारी लिया कि कितने दिनों से भोजन परोसा जा रहा है। कितने लोग निःशुल्क भोजन का लाभ उठाते हैं। इसके बाद उन्होंने स्वयं भी भोजन का लुत्फ उठाया। उन्होंने समाजसेवी लुत्फल हक की जमकर तारीफ की। कहा कि यह अपने आप में एक प्रशंसनीय पहल है। मुझे जानकारी मिली कि पिछले करीब डेढ़ साल से समाजसेवी लुत्फल हक की ओर से नियमित रूप से यह व्यवस्था चलाई जा रही है। प्रत्येक दिन करीब तीन सौ से ज्यादा लोग भोजन करते हैं। यह काफी प्रशंसनीय पहल है। यह भी कहा कि भोजन की गुणवत्ता पर भी विशेष रूप से ध्यान रखा जाता है। यह बिल्कुल पौष्टिक भोजन है। उन्होंने कहा कि यह मानवता की बड़ी मिसाल है। इन्हें ईश्वर का वरदान ही है, जिससे गरीबों के लिए यह कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम दिन भर अपने कार्यों में व्यस्त रहते हैं। यह बेहद ही सराहनीय कार्य है कि अपनी व्यस्तता के बीच ये व्यक्ति गरीबों के लिए भी सोचते हैं। मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि इन्हें आगे भी ईश्वर का वरदान मिलता रहे, ताकि यहां आने वाले कोई भी गरीब भूखा पेट नहीं सोए। उल्लेखनीय है कि रेलवे स्टेशन परिसर में पिछले करीब डेढ़ साल से समाजसेवी लुत्फल हक की ओर से गरीबों को हर शाम भोजन उपलब्ध कराया जाता है। प्रत्येक दिन तकरीबन 300 से ज्यादा लोग भोजन करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments