समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़ । औचक निरीक्षण के बाद से ही सरकारी स्कूलों के शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं भगोड़े शिक्षकों में खलबली मची है। वहीं उपायुक्त वरुण रंजन के इस पहल की सराहना हो रही है।
शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार की दिशा में उपायुक्त का यह पहल जरूरी भी माना जा रहा है। लोगों का कहना है कि भगोड़े शिक्षकों पर लगाम कसने की जरूरत थी। अचानक की गई छापेमारी से ऐसे शिक्षकों की मनमानी पर अंकुश लगने की उम्मीद भी बढ़ गई है।
इधर तीन मई को एक साथ बीस अलग-अलग टीमों के द्वारा की गई छापेमारी में जिन शिक्षकों को गायब पाया गया था, चार मई यानी गुरुवार को उन शिक्षकों का स्कूलों में समय पर उपस्थिति की सूचना मिली है। भगोड़े शिक्षकों का समय पर स्कूल शुरू हो गया है। निश्चित रूप से उपायुक्त वरुण रंजन के इस कड़े कदम का ही नतीजा है।
उल्लेखनीय है कि उपायुक्त वरुण रंजन ने सरकारी विद्यालयों में गुणात्मक सुधार को लेकर बीस टीमों का गठन किया गया था। जिले भर में अलग-अलग टीम में शामिल अधिकारी एक साथ स्कूलों में निरीक्षण को पहुंचे। जिसमें 60 शिक्षक बिना किसी सूचना के गायब मिले। इनमें से 57 शिक्षकों के विरुद्ध एक दिन का वेतन स्थगित की कार्रवाई की गई। इसके अलावा 3 शिक्षकों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई हुई।
इन गायब शिक्षकों के विरुद्ध की गई कार्रवाई….
औचक निरीक्षण में जिन स्कूलों में शिक्षक गायब मिले हैं, उनमें पाकुड़ प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय रामचंद्रपुर के अमित कुमार ठाकुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय इशाकपुर के अब्दुल खाबिर, प्राथमिक विद्यालय रणडांगा के अनवारुल हक एवं अंतरा विश्वास, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुलदाहा के तारापद साहा, जयप्रकाश राम एवं द्वारिका नाथ मंडल, प्राथमिक विद्यालय छोटा मोहनपुर की सुनीता हेंब्रम, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुर के साइमन हांसदा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुमारपुर के संतोष कुमार, प्राथमिक विद्यालय बलियाडंगा की राखी दुबे, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पोचाथोल के रीना साह एवं अलमामुन, मध्य विद्यालय पाइकपाड़ा के दिनेश गोस्वामी, प्राथमिक विद्यालय रामनाथपुर के माइकल किस्कू एवं उच्च विद्यालय हरिणडांगा के बाबुल अली शामिल है।
हिरणपुर प्रखंड से उत्क्रमित मध्य विद्यालय किताझोर के लखी प्रसाद, प्राथमिक विद्यालय जामबाद की आशा कुमारी, मध्य विद्यालय बड़तल्ला के नरगिस अंजुम एवं महफूज अंसारी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बड़तल्ला के रतन कुमार साह, प्राथमिक विद्यालय सिवलीडांगा के विमल बेसरा, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय धोवापहाड़ी के मो. हिमाजुद्दीन अंसारी गायब मिले हैं।
महेशपुर प्रखंड से उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पत्थरघट्टा के आईनेश सोरेन, उत्क्रमित मध्य विद्यालय किरता के अनिल कुमार मिश्रा एवं अरविंद कुमार गोराई, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भूईधारा के जमीरुल शेख, मध्य विद्यालय चांडालमारा के सुरेश प्रसाद वर्मा, मध्य विद्यालय बलियाडंगाल के ऋषि कुमार झा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पोखरिया के रमजान अंसारी एवं सुनील कुमार, उत्क्रमित उच्च विद्यालय खांपुर के मेरी ममता सोरेन एवं सागर सामुएल सोरेन, उत्क्रमित मध्य विद्यालय ग्वालपाड़ा के मदन मोहन मंडल, प्राथमिक विद्यालय रोला ग्राम के मानवेला टुडू का नाम गायब शिक्षकों की सूची में शामिल है।
पाकुड़िया प्रखंड से मध्य विद्यालय सपादाहा की तेरेसा किस्कू, प्राथमिक विद्यालय आलूदाहा के संतोशीला टुडू शामिल है।
लिट्टीपाड़ा प्रखंड से उत्क्रमित मध्य विद्यालय पतरापाड़ा के सहदेव साहा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चितलो के राजेश कुमार मंडल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांडु के दिलीप कुमार तुरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुलपहाड़ी के इमानी अंसारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हाथीगढ़ के मो. अख्तर आलम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनजिरली के मुंशी किस्कू, प्राथमिक विद्यालय सूरजबेड़ा के कैलाश ठाकुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेटबांधा के बटेश्वर कुमार साह एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय झेनागढ़िया के शोएब अंसारी गायब शिक्षकों में शामिल हैं।