समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़ । उप विकास आयुक्त शाहिद अख्तर ने सबसे पहले नवीनगर पंचायत भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुखिया एवं पंचायत सचिव ग्रामीण उपस्थित थे, वहां उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया एवं निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। उप विकास आयुक्त ने आमलोगों की समस्या सुनकर निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। पंचायत अन्तर्गत खराब पड़े चापाकल के बारे में जानकारी ली गई, इस दौरान पंचायत के मुखिया द्वारा बताया गया कि 2 चापाकल खराब है।
उप विकास आयुक्त ने सभी चापाकल को मरम्मत करने का निर्देश दिया। इसके पश्चात नसीपुर पंचायत भवन का उप विकास आयुक्त ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुखिया एवं पंचायत सचिव उपस्थित थे। वहां कोई ग्रामीण उपस्थित नहीं थे। पंचायत सचिव के द्वारा पंचायत के लोगों को सूचना नहीं दी गई थी कि गुरुवार को पंचायत दिवस आयोजित होना है। इसके लिए उप विकास आयुक्त ने नाराजगी जताई और डांट फटकार लगाते हुए पंचायत सचिव को अगले आदेश तक वेतन बंद करने का निर्देश बीडीओ को दिया।
इसके अतिरिक्त उप विकास आयुक्त शाहिद अख्तर के द्वारा सदर प्रखंड के रामचंद्रपुर पंचायत में रुबन मिशन अंतर्गत निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ससमय योजनाओं को पूर्ण करने का दिया निर्देश। ताकि किसानों को इसी सीजन में कोल्ड स्टोरेज का लाभ मिलना शुरू हो जाए।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि सरकार की सोच है कि सभी सुयोग्य लाभुकों को सरलता पूर्वक योजनाओं का लाभ मिले। इसी सोच को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जिला के सभी पंचायतों में गुरुवार को सप्ताहिक पंचायत दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अब सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ के लिए आपको सरकारी कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, प्रशासन आपको योजनाओं का लाभ देने के लिए आपके पंचायत में आ पहुंचा है। इसका उद्देश्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पंचायत हर घर को मिल सकें। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन पत्र दिए व प्राप्त किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जितने भी बुजूर्ग कार्यक्रम में शामिल हुए है और उन्हें पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, वे अपना आवेदन जरूर जमा करें। प्राप्त आवेदनों का अविलंब निष्पादन करने को लेकर पदाधिकारियों को निर्देशित किया।
इसे भी पढ़े-
- हाईटेक हुई पाकुड़ नगर की पुलिस-पेट्रोलिंग टीम की भी होगी मॉनिटरिंग
- माकपा ने मनाया जलियांवाला बाग नरसंहार की 104 वीं वर्षगांठ
- आग से तीन घर जले, अनाज कपड़े सहित सारा सामान जलकर राख
- भाजपा नेता ने स्कूल का किया निरीक्षण, नई शिक्षा नीति की दी जानकारी
- अमड़ापाड़ा बीडीओ ने दिखाई मानवता, दो घायलों को सरकारी वाहन में उठाकर कराया इलाज
- हाईटेक हुई पाकुड़ नगर की पुलिस-पेट्रोलिंग टीम की भी होगी मॉनिटरिंग
- साल भर से ठप पेयजलापूर्ति योजना, गर्मी में भी नहीं बुझा पा रहा लोगों की प्यास
- स्वर्गीय साइमन मरांडी आदिवासी व मूलवासियों के हितैषी थे: विधायक दिनेश मरांडी
- तेज धूप और गर्म हवाओं से बच्चों के स्वास्थ्य को खतरा, स्कूलों को बंद रखने की मांग
- लाठीचार्ज के खिलाफ सीएम का जलाया पुतला