समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के एक गांव में दसवीं की नाबालिग छात्रा को जबरदस्ती भगाकर ले जाने का विरोध करने पर लड़के और उसके परिजनों ने छात्रा के पिता और दादाजी पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे छात्रा के पिता और दादाजी लहूलुहान हो गए। परिजनों ने बच्ची को उन लोगों से छुड़ा तो लिया, लेकिन छात्रा के पिता और दादाजी दोनों बूरी तरह घायल हो गए।
यह घटना शनिवार दोपहर करीब 2:00 बजे के आस-पास का बताया जा रहा है। इस संबंध में नाबालिग लड़की के दादाजी ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि 17 सितंबर को लखनपुर गांव के जहीर शेख उनकी नाबालिक पोती को भगाकर ले गया था। काफी खोजबीन के बाद जहीर शेख के साथ नाबालिग पोती को बरामद किया। इसके बाद 21 सितंबर को जहीर शेख को थाना में प्रस्तुत भी किया। पंचायती भी हुई और निर्णय लिया गया कि आगे से कभी भी नाबालिक बच्ची से संपर्क नहीं करेंगे। लेकिन 23 सितंबर को ही सुबह करीब 9:00 बजे जहीर शेख ने मोबाइल पर कॉल किया।
आवेदन में कहा है कि परिजनों की ओर से आपत्ति करने पर उसी दिन यानी 23 सितंबर को ही दोपहर करीब 2:00 बजे जहीर और उनके परिवार के लोग जबरदस्ती घर में घुसकर नाबालिक पोती को ले जाने की कोशिश करने लगे। इनमें जहीर शेख, आफताब आलम, अंसारुल शेख, गफ्फार शेख, कुर्बान शेख, सिटोन शेख, उस्मान शेख एवं शाहिद शेख शामिल थे।
आवेदन में कहा है कि इसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने चाकू एवं अन्य धारदार हथियार से हमला कर नाबालिक बच्ची के पिता और मुझे गंभीर रूप से घायल कर दिया।