समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। पाकुड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने टोल टैक्स में की गई बढ़ोत्तरी के मामले में नगर परिषद को पत्राचार कर पुनर्विचार की मांग है। यह जानकारी चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव संजीव खत्री ने दी है। नगर परिषद को लिखे पत्र में टोल टैक्स में वृद्धि करते हुए जो नया दर निर्धारित किया गया है, उस पर पुनर्विचार का आग्रह किया है। नगर परिषद को दिए गए पत्र में कहा है कि टोटो एवं ऑटो चालकों ने टोल टैक्स को लेकर उनकी परेशानियों से चेंबर ऑफ कॉमर्स को अवगत कराया है। इसी मामले में कई व्यापारियों ने भी चेंबर ऑफ कॉमर्स के पास समस्याओं को रखा है। इसलिए इस मामले में पुनर्विचार करते हुए उचित निर्णय लिया जाए। पत्र में कहा है कि टोल टैक्स एक ही बार लिया जाना चाहिए, जैसा विभिन्न जगहों में कम लगता है। नगर परिषद के द्वारा जो भी निर्णय लिए जाएंगे वो सर्वमान्य होगा। पत्र में कहा है कि चेंबर ऑफ कॉमर्स सहयोग के लिए हमेशा तत्पर हैं। पाकुड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने टोल टैक्स मामले को लेकर नगर परिषद को दिए गए पत्र के साथ टोटो, ऑटो और व्यापारियों के द्वारा प्राप्त आवेदनों की प्रति भी उपलब्ध कराया है। इनमें टोटो और ऑटो चालकों की ओर से प्राप्त आवेदन में जिक्र किया गया है कि नगर परिषद के द्वारा निर्धारित टोल टैक्स लेसी हृदय नारायण सिंह को देते आ रहे हैं। लेकिन शंभू नंदन भगत के द्वारा अभद्रता पूर्वक दबंगई के बल पर हम टोटो और ऑटो वालों से जबरन टोल टैक्स लिया जा रहा है। यह भी कहा है कि शंभू नंदन भगत ने बड़ा गाड़ी का डाक लिया है और बड़े गाड़ियों से टोल टैक्स ले सकते हैं। किस अधिकार से शंभू नंदन भगत हम ऑटो और टोटो चालकों से जबरन टोल टैक्स ले रहा है। उल्लेखनीय है कि इसी मामले में बल्लभपुर में मौलाना चौक के पास नगर परिषद के टोल टैक्स के सामने जमकर बवाल हुआ था। जिस दिन 1 जून से नए वृद्धि दर के साथ टोल टैक्स लेना शुरू किया, उसी दिन वाहन मालिकों और चालकों ने हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दिया था। इस दौरान टोल टैक्स में वृद्धि का जमकर विरोध हुआ। तकरीबन आधे घंटे बाद तत्काल पुराने दर पर टोल टैक्स लेने के मौखिक आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ था। यही मामला बाद में थाना पहुंच गया और शंभू नंदन कुमार ने सड़क जाम करने वालों के खिलाफ कई गंभीर आरोपों के साथ एफआईआर दर्ज करवाया। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह मामला पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
