समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। भारतीय जनता पार्टी ने दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर शहर के मुख्य सड़क से भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने की मांग की है। पार्टी के जिला अध्यक्ष अमित पांडेय के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल की ओर से अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी से मुलाकात कर गुरुवार को एक ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक प्रातः 3:30 बजे से रात 11:30 बजे तक और महानवमी के दिन प्रातः 2:00 से भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगाने की मांग की है। आवेदन में कहा है कि दुर्गा महोत्सव हिंदू समाज के आस्था का बड़ा पर्व है। इस दौरान पूजा पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन के लिए आना जाना होता है और भीड़-भाड़ रहती है। इनमें बुजुर्ग महिला पुरुष व बच्चें भी शामिल होते हैं। इस दौरान पवित्रता और शुद्धता तथा किसी अप्रिय घटना से बचाव के लिए भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाना अति आवश्यक है। मौके पर भास्कर पांडेय, पंकज साह, धर्मेंद्र त्रिवेदी, सोहन मंडल, पवन भगत मौजूद थे।